लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बीटेक व बीआर्क के अलावा बचे कोर्सेज में कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेन्स टेस्ट (सीयूईटी) 2022 के माध्यम से प्रवेश लेने का फैसला लिया गया है। एकेटीयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ। पवन त्रिपाठी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से बीटेक में जेईई-मेन्स से एवं बीआर्क में नाटा के माध्यम से प्रवेश लिया जाना है, जबकि अन्य पाठ्यक्रमों में सीयूईटी-2022 के माध्यम से प्रवेश लेने पर विचार किया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में बीटेक एग्रीकल्चर, बीटेक बायोटेक, बीफार्म, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, बीडेस, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीडेस, बीवाक, बीटेक लेटरल, बीफार्म लेटरल, एमबीए, एमसीए, एमटेक, एमयूआरपी, एमआर्क, एमडेसए एवं एमफार्म आदि शामिल हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सीयूईटी-2022 वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के 750 से अधिक निजी एवं राजकीय संस्थान हैं, जिसके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश काउंसलिंग आयोजित की जाती है। इस बार काउंसिलिंग में बीटेक के लिए जेईई मेंस, बीआर्क के लिए नाटा के अभ्यर्थी अर्ह होंगे। पिछली बार अन्य पाठ्यक्रर्मों में प्रवेश के लिए यूपीसीईटी-2021 आयोजित किया गया था।

फेस बॉयोमेट्रिक से दर्ज होगी स्टडूेंट्स की उपस्थिति
डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के सेशन-2021-22 के यूजी व पीजी के रेगुलर एवं कैरीओवर एग्जाम शनिवार से शुरू हो रहे हैं, जो एग्जाम 25 जून तक चलेंगे। एग्जाम के लिए पूरे स्टेट में 117 केंद्र बनाए गए हैं। ये एग्जाम दो पालियों में आयोजित होंगे, जिसमें करीब 1 लाख 15 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एग्जाम की सुचिता बनाए रखने के लिए यूनिवर्सिटी ने सभी सेंटर्स पर दो-दो आब्जर्वर को तैनात किया है। इस बार एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स की उपस्थिति फेस बॉयोमेट्रिक से होगी। वीसी प्रो। प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर यूनिवर्सिटी से नजर रखी जाएगी। परीक्षा के दौरान आब्जर्वर केंद्र पर रहेंगे।