- राजधानी में 904 हुए कोरोना संक्रमित

- संक्रमण की वजह से 15 की हुई मौत

<द्गठ्ठद्द>द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: राजधानी में मंगलवार को कोविड रिपोर्ट के अनुसार 904 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुइ है। वहीं 869 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। साथ ही संक्रमण की वजह से 15 मरीजों की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर पीजीआई में भर्ती पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत में सुधार है। उनको प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

ऑक्सीजन लेवल है ठीक

सूबे के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व गवर्नर कल्याण सिंह की हालत में पहले के मुकाबले काफी सुधार है। पीजीआई के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और ऑक्सीजन लेवल भी ठीक है। फिलहाल उनको बुखार और बीपी की कोई समस्या नहीं है, जिसके बाद उनको प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

गोमतीनगर में 59 केसेज

राजधानी के पॉश इलाकों में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को गोमती नगर में सर्वाधिक 59 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आशियाना में 48, चौक में 43, आलमबाग में 41, रायबरेली रोड में 40, इंदिरानगर में 39, जानकीपुरम में 38, तालकटोरा में 37, हजरतगंज में 35, अलीगंज में 35, कैंट में 33, महानगर में 32 और चिनहट में 32 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा ठाकुरगंज में 23, गोमतीनगर विस्तार में 22, पारा में 20, सहादतगंज में 13, गुडंबा में 14, मडि़यांव में 21, विकासनगर में 15, बाजार खाला में 14, सरोजनीनगर में 10, हसनगंज में 12, सुशांत गोल्फ सिटी में 10 और नाका में 10 समेत अन्य इलाकों में पॉजिटिव रोगी पाये गये हैं।

60 हुए होम आइसोलेट

राजधानी में बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेशन का ऑप्शन चुन रहे हैं। मंगलवार को कोविड प्रोटोकाल के तहत कुल 237 रोगियों को हॉस्पिटल का आवंटन किया गया, जिसमें से देर शाम तक 177 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है जबकि 60 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध किया गया। अब तक एक्टिव होम आइसोलेशन में करीब 7406 मरीज हैं जबकि अबतक 28,285 मरीज होम आइसोलेट हो चुके हैं। इसमें से 20879 मरीज होम आइसोलेशन अवधि पूरी कर चुके हैं। दूसरी ओर कोरोना वायरस के संबंध में सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8109 लोगो के सैंपल लिये गये हैं, जिनको जांच के लिए भेजा गया है।