कानपुर (ब्यूरो)। बिहार जाने के लिए दोपहर में ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पांच पर बैठे मो। वसीम पसीना-पसीना नजर आए। इसी तरह प्लेटफार्म तीन पर दीपेश व उनके फैमिली मेंबर्स भी गर्मी में बेहाल दिखाई दिए।

प्लेटफार्म पर लगी पानी के नल खोलने पर गर्म पानी निकलने से बेचारे मायूस हो गए। जिसके बाद मजबूरन पानी की बोतल खरीद कर प्यास बुझाई। ऐसे ही नौतपा में सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्मों पर भ_ी जैसे तप रहे टीनशेड के नीचे बैठे पैसेंजर्स हालत खराब है। स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी में इंतजार कर रहे पैसेंजर्स के हलक सूख रहे हैं।

कई प्लेटफार्म पर नल खराब
सेंट्रल स्टेशन के 10 प्लेटफार्म पर डेली हजारों की संख्या में पैसेंजर्स का आवागमन है। शेड के नीचे दोपहर में घंटों ट्रेन के इंतजार में बैठना पैसेंजर्स का हालात खराब कर रहा है। गर्म हवा फेंकते पंखों के नीचे खड़े होने में मुश्किल होती है। उस पर भी सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्मों पर गर्म पानी ने समस्या और बढ़ा दी है।

रेलवे के आफिसर्स कैंप लगाकर ठंडे पानी पैसेंजर्स को उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं पर पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या के कारण समस्या कम नहीं हो रही है। प्लेटफार्म संख्या छह, सात, आठ व नौ में पानी के नल भी खराब है। इनमें पानी नहीं निकल रहा। पीआरओ प्रयागराज अमित ङ्क्षसह के अनुसार, लगातार पेयजल व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। कहीं समस्या होगी तो उसे दूर कराया जाएगा।