लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की जनसंख्या को देखते हुए यहां महिला पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम है। इसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने शासन को पत्र लिखकर करीब 840 महिला पुलिस कर्मियों की मांग की है। हालांकि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को जल्द करीब 5 सौ महिला पुलिस कर्मी मिल जाएंगी। ट्रेनिंग खत्म होते ही ये राजधानी आ जाएंगी।

थानों में महिला पुलिस कर्मी
पद संख्या
इंस्पेक्टर 01
सब इंस्पेक्टर 51
हेड कांस्टेबल 32
कांस्टेबल 854

महिला पुलिस फोर्स को दी गईं सुविधाएं
- 10 टीयूबी पिंक फोर व्हीलर
- 100 पिंक स्कूटी
- 100 पिंक बूथ शहर में बने
- 70 पिंक बूथ शुरू हो चुके

ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी कम
राजधानी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कमी के चलते लोगों को रोज जाम का सामना करना पड़ता है। करीब 22 लाख वाहन रोज यहां सड़कों पर रहते हैं लेकिन इन्हें कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद नहीं हैं।
60 टू-व्हीलर की डिमांड
डीसीपी ट्रैफिक सुभाष शाक्य के अनुसार वर्तमान में ट्रैफिक फोर्स की कमी है। फोर्स की मांग की गई है और इसकी रिपोर्ट बनाकर पुलिस कमिश्नर ऑफ लखनऊ को भेज दी गई है। अभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बीच रोड पर जाम को खत्म करने के लिए 60 टू-व्हीलर डिमांड की गई है।

ट्रैफिक डिपार्टमेंट - मैन पॉवर
वर्तमान तैनाती
पद संख्या
ट्रैफिक कांस्टेबल 456
ट्रैफिक हेड कांस्टेबल 189
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर 78
ट्रैफिक इंस्पेक्टर 09
चाहिए कितनी फोर्स
ट्रैफिक कांस्टेबल 1095
ट्रैफिक हेड कांस्टेबल 219
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर 120
ट्रैफिक इंस्पेक्टर 12


राजधानी में वाहनों की संख्या
22 लाख वाहन राजधानी की सड़कों पर
17 लाख टू-व्हीलर राजधानी में
5 लाख फोर व्हीलर (प्राइवेट) राजधानी में
2 लाख अनफिट वाहन हैं राजधानी में
4 लाख वाहन बिना री-रजिस्ट्रेशन वाले

इलाज में भी मैन पॉवर की कमी का बैरियर
पुलिस लाइन में 29 नवंबर 2020 में पुलिस कर्मियों के हेल्थ को लेकर दो एक्सपर्ट डॉक्टरों की तैनाती के साथ फिजियोथेरेपी व सर्जरी विभाग का उद्घाटन किया गया। इलाज के लिए हाईटेक मशीन व संसाधन उपलब्ध कराए गए। हालांकि वह अक्सर बंद रहता है। मेडिकल अफसर का कहना है कि एक्सपर्ट केवल एक घंटे के लिए आते हैं। वे मानदेय पर ड्यूटी कर रहे हैं जबकि फिजियोथेरेपी विभाग सुबह 9 से 12 बजे तक खुलता है।

पुलिसकर्मियों के इलाज की व्यवस्था
- 7 हजार पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में
- 3 हजार पीएससी के जवान
- 6 कर्मचारियों का स्टाफ है तैनात
- 12 बेड का है हॉस्पिटल

पुलिस अस्पातल में स्टाफ
पद संख्या
डॉक्टर 02
फार्मासिस्ट 02
स्टॉफ नर्स 02

महिला पुलिस फोर्स की कमी को देखते हुए शासन से पत्राचार किया जा चुका है। जल्द ही ट्रेनिंग पूरी होने के बाद बड़ी संख्या में फोर्स लखनऊ कमिश्नरेट को उपलब्ध हो जाएगी।
डीके ठाकुर, पुलिस कमिश्नर ऑफ पुलिस