लखनऊ (ब्यूरो)। खुर्रमनगर फ्लाईओवर से रफ्तार भरने के लिए अभी करीब ढाई महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। पूरी संभावना है कि 15 दिसंबर के आसपास फ्लाईओवर पब्लिक के लिए खुल जाएगा। वहीं, कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे की बात की जाए तो इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में भी तेजी आई है और पूरी संभावना है कि अगस्त 2025 तक इसके एक हिस्से को पब्लिक के लिए ओपन किया जा सकता है। इसके चालू होने से कानपुर पहुंचना आसान हो जाएगा।
अतिरिक्त समय लग रहा
पहले खुर्रमनगर फ्लाईओवर को सितंबर माह में ही शुरू किया जाना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से इसके निर्माण में दो से ढाई माह अतिरिक्त लग सकते हैैं। इस वजह से अब इसके इसी साल 15 दिसंबर के आसपास शुरू होने की संभावना है। इस फ्लाईओवर के चालू होने के बाद शहीद पथ से पॉलीटेक्निक, मुंशी पुलिया होते हुए खुर्रमनगर पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।
सेक्टर 25 पर काम हुआ पूरा
खुर्रमनगर फ्लाईओवर की बात की जाए तो सेक्टर 25, इंदिरानगर चौराहे से लेकर कुर्सी रोड चौराहे और उसके आगे तक काम लगभग पूरा हो गया है। जिस प्वाइंट्स पर फ्लाईओवर का विस्तारीकरण किया गया है, वहां अभी काम चल रहा है। फ्लाईओवर की लंबाई का एक्सटेंशन किए जाने की वजह से ही इसके निर्माण की समयावधि भी बढ़ गई है। अभी सेक्टर 25 के पास बेरीकेडिंग कर दी गई है, जिससे कोई वाहन सवार फ्लाईओवर पर न जा सके।
यहां फंसा है मामला
अब अगर पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया फ्लाईओवर की बात की जाए तो यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। दिन के वक्त तो लोग इस फ्लाईओवर का यूज भी कर रहे हैैं लेकिन रात होते ही इस फ्लाईओवर को बंद कर दिया जाता है। दरअसल, अभी फ्लाईओवर में स्ट्रीट लाइट संबंधी कनेक्शन होना बाकी है। यह काम नगर निगम की ओर से किया जाना है। नगर निगम स्ट्रीट लाइट कनेक्शन को लेकर लेसा को पत्र लिखने जा रहा है। जब स्ट्रीट लाइट जल जाएंगी तो संभावना है कि अगले महीने इसे पब्लिक के लिए पूरी तरह से ओपन कर दिया जाए।
मुंशी पुलिया फ्लाईओवर एक नजर में
170 करोड़ के करीब लागत
1860 मीटर लंबाई
35 हजार लोगों को मिलेगी राहत
इस प्रोजेक्ट में भी रफ्तार
कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे की बात की जाए तो इस प्रोजेक्ट में भी काम तेज हो गया है। स्कूटर इंडिया चौराहे से लेकर बनी के पास नदी तक पिलर इत्यादि तैयार करने का काम लगभग अंतिम चरण में है। प्रयास यही किया जा रहा है कि अगले साल जुलाई अगस्त तक इस प्रोजेक्ट एक बड़े हिस्से को पब्लिक के लिए खोल दिया जाए। इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत उन्नाव बाईपास के पास भी निर्माण कार्य में तेजी आई है।
यहां कनेक्ट होंगे दोनों प्वाइंट्स
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और रिंग रोड जहां पर कनेक्ट होंगे, वो प्वाइंट स्कूटर इंडिया चौराहे से 300 से 400 मीटर पहले तय किया गया है। इस प्वाइंट पर कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे की लीफ उतरेगी। यहीं से आउटर रिंग रोड का एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाया जा रहा है। इस प्वाइंट पर दोनों प्रोजेक्ट कनेक्ट हो जाएंगे। कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे से आने वाला व्यक्ति इसी प्वाइंट से होते हुए अयोध्या की तरफ भी जा सकेगा। कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद लखनऊ से कानपुर और कानपुर से लखनऊ पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। इसके साथ ही आसपास के जिले भी इस एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट होंगे।
इसी साल दिसंबर मध्य तक खुर्रमनगर फ्लाईओवर शुरू होने की प्रबल संभावना है। कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी काम जोरों पर है। सभी प्रोजेक्ट्स की मॉनीटरिंग की जा रही है।
दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि