लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरा नगर के कुकरैल पिकनिक स्पॉट पर पुलिस को मंगलवार देर शाम युवती की क्षत विक्षत लाश मिली। शव को जंगल में जानवरों ने कई दिनों तक नोंच कर खाया। युवती की पहचान पुराना महानगर निवासी संजय कश्यप की बेटी कोमल कश्यप (22) के रूप में हुई। कोमल की 4 मई को बारात आनी थी और 4 मई की सुबह वह घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकली थी, पर वापस नहीं लौटी। पिता ने देर शाम कोमल के गुमशुदगी की रिपोर्ट महानगर थाने में दर्ज कराई थी।

हो रही थी बारात के स्वागत की तैयारी

कोमल की शादी मूलरूप से रायबरेली सेमरौता निवासी राहुल से होनी थी। राहुल परिवार के साथ महानगर में रहता है और कोमल से उसका अफेयर भी था। कोमल के दबाव बनाने पर ही उसने शादी के लिए हामी भरी थी। रस्म रिवाज के साथ शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। 2 मई को कोमल के घर में मातृ पूजन और 3 मई को तेल पूजन का कार्यक्रम हुआ था। जिसमें कई रिश्तेदार व परिवार के लोग नाचते गाते खुशियां मना रहे थे। 4 मई की सुबह परिवार के लोग बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे थे। कोमल की बारात अलीगंज के डंडइया बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में आनी थी।

ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकली

कोमल 4 मई को सुबह 9 बजे तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकली थी। देर शाम तक उसके वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। उधर, बारात आने का समय हो चुका था, सभी लोग कोमल के लिए परेशान थे। देर रात तक उसके वापस न लौटने पर पिता संजय कश्यप ने महानगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

तलाशने का करता रहा नाटक

कोमल के अचानक गायब होने पर उसके परिवार के साथ-साथ राहुल भी परेशान होने का नाटक करता रहा। परिवार के बीच रहकर वह गुमराह करने लगा। उसकी हरकत और पुलिस की छानबीन ने उसे संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर राहुल को हिरासत लेकर पूछताछ शुरू की तो न केवल कोमल के गायब होने के पीछे का कारण बल्कि उसकी हत्या का भी खुलासा हो गया। पुलिस ने राहुल की निशानदेही पर मंगलवार को शव कुकरैल पिकनिक स्पॉट से बरामद किया। पुलिस को शव के पास से चप्पल, पर्स व अन्य सामान भी मिला है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके की जांच पड़ताल कराई।

दुपट्टïे से गला कसकर मार डाला

पुलिस की पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसने 4 मई को कोमल को फोन करके खुद बुलाया था और उसके आने पर वह बाइक से उसे कुकरैल पिकनिक स्पॉट ले गया। जहां सुनसान जगह पर ले जाकर उसी के दुपट्टïे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह कोमल से शादी नहीं करना चाहता था। कोमल के दबाव बनाने पर वह तैयार हुआ था, लेकिन वह कोमल से छुटकारा पाना चाहता था।

खुद शादी के लिए करती थी काम

कोमल के पिता गुब्बारे बेचते हैं और किसी तरह परिवार का खर्च चलाते हैं। कोमल ने न केवल पिता का हाथ बटाने के लिए बल्कि अपनी शादी के लिए ब्यूटी पार्लर में काम शुरू किया था। उसने अपनी शादी का खर्च खुद वहन करने के लिए पैसे जुटाए थे। वह बहुत खुश थी कि राहुल को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा मानती थी।

वीडियो देखकर छलक गए पिता के आंसू

कोमल की हत्या से एक दिन पहले तेल पूजन के दौरान कोमल ने अपनी बहनों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ डांस भी किया था। उसके 'हम तो भये परदेसी' गाने पर डांस करने का वीडियो भी परिवार के सदस्यों ने बनाया था। वीडियो में वह बहुत खुशी नजर आ रही थी। उसका आखिरी वीडियो देख हर किसी की आंख में आंसू आ गए। सबका यही कहना है कि राहुल को अगर शादी नहीं करनी थी तो वह मना कर देता, कम से कम बेटी तो बच जाती।

हत्या से पहले बनाया फिजिकल रिलेशन

राहुल ने पूछताछ में महानगर पुलिस को बताया कि उसने हत्या से पहले कोमल के साथ कुकरैल पिकनिक स्पॉट पर फिजिकल रिलेशन भी बनाया था। जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी। राहुल ने उसका पर्स वहीं छोड़ दिया जबकि मोबाइल निकाल कर कुछ दूर सिम निकाल कर जंगल में ही फेंक दिया। इस दौरान राहुल ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया था। राहुल वहां से निकल कर एक निर्दलीय प्रत्याशी की चुनाव व्यवस्था देखने चला गया था, ताकि सबको लगे कि वह सुबह से नगर निकाय चुनाव में बिजी है।

दोस्त से कहा था 4 मई को सरप्राइज दूंगा

राहुल ने अपने घर तो दूर, अपने रूम पार्टनर को भी नहीं बताया था कि वह शादी कर रहा था। राहुल का कहना है कि कोमल से उसकी दोस्ती तीन साल से थी। कोमल लगातार शादी का दबाव बना रही थी। जिसके चलते उसने हामी पर दी थी, लेकिन अपनी शादी की जानकारी उसने किसी को नहीं दी थी। उसने दोस्त से दो दिन पहले कहा था कि 4 मई को उसे सरप्राइज देगा। हत्या की साजिश उसने चार दिन पहले से रचना शुरू कर दी थी।

नींद की गोली खरीदने गया मेडिकल स्टोर

कोमल की हत्या की साजिश के लिए राहुल दो दिन पहले एक मेडिकल स्टोर पर नींद की गोली खरीदने भी गया था, लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे डॉक्टर के पर्चे के बिना नींद की गोली देने से इंकार कर दिया। राहुल ने पूछताछ में बताया कि वह किसी भी कीमत पर कोमल की हत्या करना चाहता था। अगर वह उसकी हत्या न कर पाता, तो शादी कर लेता फिर कहीं और ले जाकर उसको मौत के नींद सुला देता।