लखनऊ (ब्यूरो)। चौक में मंगलवार को पतंगबाजी के मुकाबले का आयोजन किया गया। पुराने शहर के कई इलाकों के पतंगबाज जब अपने हाथ आजमाने पहुंचे, तो आसमान रंग बिरंगी पतंगों से पट गया। मौका जमघट पर्व का था तो पुराने शहर में पतंगबाजों का भी जमघट लगा। चौक में लखनऊ के कई नामी पतंगबाजों ने जहां पेंच लड़ा कर अपने जौहर दिखाए तो वहीं बच्चे और युवा भी हर साल की तरह पतंगबाजी देखने पहुंचे। जीतने वाले पतंगबाज को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ और सांसद डॉ। दिनेश शर्मा की फोटो लगी खास पतंग पुरुस्कार के तौर पर दी गई। पार्षद अनुराग मिश्र ने विजेता को पुरस्कार दिया।

पतंगबाजों ने दिखाए रंग

चौक में जुटे पतंगबाजों को स्व। आशुतोष टंडन गोपालजी की कमी भी खली। पतंगबाजों ने उनको याद करके नमन किया। कार्यक्रम को भी संक्षिप्त कर दिया गया और प्रतीकात्मक तौर पर पतंगबाजी हुई। हाथ में चरखी लिए पतंगबाज कई प्रकार की पतंग लिए मुकाबले में जुट गए। आसमान में लड्डेदार का मुकाबला तौखिया से होता दिखा, जबकि डोंगा ने अपना अलग ही जलवा दिखाया। चरखी और मांझा लिए युवा और बच्चे भी पेंच लड़ाते रहे।

धूमधाम से हुई गोवर्धन व अन्नकूट पूजा

गोवर्धन व अन्नकूट पूजा राजधानी के विभिन्न कृष्ण मंदिरों में मंगलवार को बेहद धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं, भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया, जिसे बाद में भक्तों में वितरित किया गया।

भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

श्री श्री राधारमण बिहारी इस्कॉन मंदिर में भक्तों, मंदिर कोर कमेटी के सदस्यों व अन्य भक्तों के द्वारा गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास द्वारा गोवर्धन शिला के अभिषेक एवं पूजन अर्चना करके किया गया। जिसके बाद आये हुए सभी भक्तों ने गोवर्धन एवं भगवान को 56 प्रकार का भोग लगाया। गोवर्धन कथा के साथ ही भजन कीर्तन तथा नृत्य आदि भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद के साथ हुआ।

56 प्रकार का भोग लगाया गया

श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू मंदिर में अन्नकूट भोग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जहां, अन्नकूट के लिए प्रमुख रूप से कढ़ी, बाजरा, मूली, लच्छा, मूंग, चावल, पचमेली सब्जी, खीर, पूड़ी-कचौड़ी, मालपुआ समेत 56 प्रकार के व्यंजनों का भगवान को भोग लगाया गया। उसके बाद प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ। दिनेश शर्मा, विधायक नीरज बोरा समेत समिति के सदस्यगण मौजूद रहे। वहीं, डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जहां श्रीकृष्ण को 56 भोग लगाने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।