- कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड किया कक्षावार विवरण

रुष्टयहृह्रङ्ख : लामार्टिनियर ग‌र्ल्स कालेज ने नए शैक्षिक सत्र में 22 फीसद फीस बढ़ा दी है। फीस का कक्षावार विवरण कालेज की वेबसाइट <द्ग>www.द्यड्डद्वड्डह्मह्लद्बठ्ठद्बद्गह्मद्गद्दद्बह्मद्यह्यष्श्रद्यद्यद्गद्दद्गद्यद्मश्र.ष्श्रद्व पर जारी किया गया है। कालेज प्रशासन का दावा है कि पिछले तीन साल से फीस नहीं बढ़ाई गई थी। शिक्षकों को वेतन देने में कोई समस्या न आए, इसलिए नियमानुसार फीस में बढ़ाई गई है। इसमें लोवर प्रेप से लेकर 12वीं तक की फीस शामिल है। लामार्टिनियर ग‌र्ल्स कालेज में करीब 2,700 छात्राएं पढ़ती हैं। इनमें 200 छात्राओं को नि:शुल्क पढ़ाया जाता है। कोविड-19 की वजह से पिछले साल राज्य सरकार ने फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी थी। लामार्टिनियर ग‌र्ल्स कॉलेज ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए 22 फीसद फीस बढ़ा दी है।

तीन साल से नहीं बढ़ी थी फीस

¨प्रसिपल आश्रिता दास का कहना है कि तीन साल से फीस नहीं बढ़ाई थी। शिक्षकों को वेतन देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। लाकडाउन के बाद जिला स्तरीय फीस नियमन कमेटी ने फीस अधिक होने की बात कही थी तो हमने मंडल स्तरीय कमेटी में अपील की थी। वहां सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए, जिसके बाद वहां से फीस बढ़ाने की मंजूरी मिल गई।