लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दौड़ रहे बड़े वाहनों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू होने जा रही है। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से दिए गए निर्देश में साफ है कि जिन बड़े वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होगी, उनके चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिए जाएंगे।

विभागों की संयुक्त बैठक

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट, आरटीओ व डीसीपी ट्रैफिक के साथ आयुक्त सभागार में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में कई अन्य निर्णय भी लिए गए। बैठक में आरटीओ ने मंडलायुक्त को बताया कि 250 विक्रम टेंपो जिसकी भौतिक समय सीमा खत्म हो गई थी, उन सभी को तत्काल प्रभाव से आटो रिक्शा में परिवर्तित कर दिया गया है। इसकी अलग से रिपोर्ट भी तैयार करा ली गई है। मंडलायुक्त की ओर से निर्देश दिए कि सिटी परमिट वाले ऑटो एवं टैक्सी की जल्द से जल्द कलर कोडिंग भी करा ली जाए साथ ही उनके स्टैैंड प्वाइंट भी फिक्स कर लिए जाएं। जिससे जाम न लगे।

चौराहों पर चिन्हित करें

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि चौराहों पर चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही टेंपो टैक्सी की पार्किंग कराई जाए। इसके बाद अगर ये गाडिय़ां इधर उधर पार्क मिलें तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जोन वाइज ई।रिक्शा के संचालन के लिए कार्ययोजना बना ली जाए और ई-रिक्शा के रूटों के निर्धारण के साथ ही उनके भी पार्किंग के स्थानों को चिन्हित करा लिया जाए।

चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाएं

मंडलायुक्त को एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट ने बताया कि शहर में कुल 140 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट को निर्देश देते हुये कहा कि चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। इसके साथ ही अवध बस अड्डा पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाए। इसके साथ ही जहां भी जरूरत हो, वहां पर तत्काल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कदम उठाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द ऐसे प्वाइंट की कंपलीट रिपोर्ट तैयार करा ली जाए, जहां चार्जिंग स्टेशनंस की जरूरत है।

नियमित मॉनीटरिंग की जाए

मंडलायुक्त की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि जो भी कार्य या योजना इंप्लीमेंट की जा रही है, उसकी लगातार मॉनीटरिंग भी करते रहें। जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो सके साथ ही समयबद्ध तरीके से योजना का लाभ जनता को मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समंवय स्थापित कर योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराएं। वह समय-समय पर खुद बैठक कर योजनाओं और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की हकीकत देखेंगी। अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलती है तो संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।