- यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की संख्या कम

LUCKNOW:

राजधानी में पहले यहां यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए एक-एक सीट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होती थी। वहीं अब हालात ऐसे हैं कि कई कॉलेजों में तो सीटों की संख्या से भी कम आवेदन अभी आए हैं। वहीं तकनीकी संस्थानों में तो एडमिशन प्रक्रिया ही नहीं शुरू हुई है। आवेदनों की कम संख्या होने के कारण कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को लगातार आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ानी पड़ रही है।

12 वीं रिजल्ट बना रोड़ा

कोविड के कारण 12 वीं के एग्जाम रद कर दिए गए हैं और इंटर्नल मा‌र्क्स के आधार पर रिजल्ट बनाया जाना है। ऐसे में स्टूडेंटस को रिजल्ट का इंतजार है जिसके कारण वह भ्रम की स्थिति में हैं कि कौन से कॉलेज और किस सब्जेक्ट में एडमिशन लिया जाए। यही कारण है कि यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अभी अधिक आवेदन नहीं आ रहे हैं।

बाक्स

किस कॉलेज में कितने आवेदन

कॉलेज सीटें आवेदन

कालीचरण पीजी कॉलेज 1000 500

केकेसी 3960 1100

नेशनल कॉलेज 2000 1500

बाक्स

एलयू में आवेदन

डिपार्टमेंट आवेदन

बीए 1400

बीए ऑनर्स 450

बीएससी 1100

बीकॉम 900

एलएलबी 160

बाक्स

यहां चल रही एडमिशन प्रक्रिया

- लखनऊ यूनिवर्सिटी

- केकेसी

- नेशनल पीजी कॉलेज

- अवध ग‌र्ल्स कॉलेज

- आईटी

- कालीचरण पीजी कॉलेज

कोट

कोरोना महामारी के कारण थोड़ी देरी हुई है लेकिन सब कुछ पटरी पर आ जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करके सेशन को शुरू करने की तैयारी सब मिलकर कर रहे हैं ताकि स्टूडेंटस को नुकसान न हो।

प्रो। आलोक कुमार राय, वीसी, एलयू