luष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी <द्गठ्ठद्द>(इग्नू) के यूजी पीजी कोर्सेस के लास्ट सेमेस्टर के एग्जाम 17 सितंबर से होंगे, जो 16 अक्टूबर तक चलेंगे। यूनिवर्सिटी के तहत सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टूडेंट्स 250 से अधिक विषयों के एग्जाम में सम्मिलित होंगे। एग्जाम दो पाली में होंगे, जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे व दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। इग्नू ने कुल 718 परीक्षा केन्द्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाये गये हैं, जिनमें 59 केंद्र जेलों में बंदियों के लिए स्थापित किये गये हैं।

दो केंद्रों पर होगा एग्जाम

इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ। मनोरमा सिंह ने स्टूडेंट्स को सेंटर पर

एग्जाम शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया है। लखनऊ में इग्नू के दो परीक्षा केंद्र श्री जय नारायण डिग्री कॉलेज चारबाग व लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज गोलागंज बनाये गये हैं। इसके अलावा जेल के बंदियों के लिए मॉडल जेल, लखनऊ को बनाया गया है। वर्तमान में कोविड 19 की परिस्थितियों में स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं सामाजिक दूरी के पालन का विशेष रूप से परीक्षा केन्द्रों पर ध्यान रखा जायेगा। साथ ही स्टूडेंट्स को भी अपने एवं साथी स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के पालन एवं कोविड 19 संबंधित सरकार द्वारा जारी निर्देशों के पालन की सलाह दी जाती है।