- लखनऊ यूनिवर्सिटी की यूजी कोर्सेस की मेरिट सूची जारी

- इस बार पांच कोर्सेस में एडमिशन की मेरिट गई 100 नंबर के ऊपर

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में इस बार मेरिट लिस्ट में कई विभागों ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिये हैं। एलयू ने शनिवार को अपने एक दर्जन यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की है। इस बार एलयू के पांच कोर्सेस ऐसे हैं जिनकी मेरिट 100 नंबर से ऊपर गई है। सबसे खास बात यह है कि बीए जैसे कोर्सेस की मेरिट भी सौ के ऊपर गई है। वहीं सबसे हाई मेरिट एलएलबी फाइव ईयर प्रोग्राम की गई है। इसमें एडमिशन को सबसे हाई मेरिट गई है। एलएलबी फाइव ईयर में इस बार 106.040 कट ऑफ गई है। एलयू प्रशासन ने सेशन 2020-21 में एडमिशन के लिए जारी मेरिट सूची के आधार पर पहली बार केंद्रीय कृत प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। यह मेरिट लिस्ट प्रोविजनल है।

21 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं शिकायत

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव के अनुसार शनिवार को केवल यूजी कोर्सेस की मेरिट सूची जारी की गई है। इस प्रोविजनल सूची को लेकर अगर किसी स्टूडेंट्स को किसी प्रकार का संशय है तो वह ईमेल से सोमवार 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक प्रमाण सहित अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि बीए, बीए ऑनर्स, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी मैथ्स, एलएलबी 5 ईयर कोर्स में 100 फीसदी से अधिक मेरिट गई है। प्रवक्ता ने मेरिट का हवाला देते हुए दावा किया कि इससे प्रमाणित होता है कि इस बार यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए मेधावी स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि वीसी प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इस वर्ष केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत एलयू के साथ 68 संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्त्रमों में एडमिशन होंगे।

काउंसिलिंग से चुनेंगे यूनिवर्सिटी

प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि काउंसिलिंग के अगले चरण में स्टूडेंट्स ऑनलाइन काउंसलिंग से यूनिवर्सिटी या डिग्री कॉलेज का चुनाव करेंगे। उसके बाद मेरिट के आधार पर यूनिवर्सिटी व डिग्री कॉलेजों में आवंटन अलग अलग कोर्स में किया जाएगा। काउंसिलिंग की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

650 से अधिक स्टूडेंट्स 90 परसेंट वाले

प्रोविजनल कोर्सेस की मेरिट के अनुसार इस बार विभिन्न बोर्ड के टॉपर्स स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन किया है। सिर्फ बीए व बीए ऑनर्स कोर्स की बात की जाए तो इस कोर्स में ही केवल पांच सौ के करीब ऐसे स्टूडेंट्स मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं जिनके 12वीं में 90 परसेंट से अधिक नंबर हैं। वहीं एलएलबी फाइव ईयर में करीब 182 स्टूडेंट्स के नंबर 90 परसेंट से ऊपर हैं। वहीं बीएससी बॉयो ग्रुप में 300 स्टूडेंट्स के नंबर 90 परसेंट से अधिक हैं। वहीं बीकॉम व बीकॉमऑनर्स की बात करें तो 667 स्टूडेंट्स के नंबर 90 परसेंट से ऊपर हैं। वहीं बीएससी में 557 स्टूडेंट्स के नंबर 90 परसेंट से ऊपर हैं।

बॉक्स

इन कोर्स में मेरिट 100 के पार

बीए व बीए ऑनर्स 101.640

बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स । 101.430

बीएससी बायोलॉजी । 100.179

बीएससी मैथ । 102.243

एलएलबी फाइव ईयर । 106.040

इनमें मेरिट 90 के पार

बीजेएमसी । 94.20

बीएससी एग्रीकल्चर । 96.20

वीवोक रिन्यूएबल एनर्जी । 93.00

बीवीए व बीएफए । 97.00

बीसीए । 99.495

शास्त्री । 83.505

यूजी मैनेजमेंट कोर्सेस । 99.75