लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए ने बुधवार को मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, पारा व काकोरी में बिना स्वीकृत मानचित्र के अवैध रूप से किये गये चार व्यवसायिक निर्माणों को सील किया।

सात बीघा में अवैध प्लॉटिंग

प्रवर्तन जोन 2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि राजीव सिंह व अन्य द्वारा मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में अल्ट्राटेक आरएससी प्लांट के पास अंजनीनगर सोसाइटी नाम से लगभग सात बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी बनाई जा रही थी। लेआउट स्वीकृत कराये बिना हो रही अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे। सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने इसे ध्वस्त किया।

चार अवैध निर्माण सील

प्रवर्तन जोन 2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रजनीश, चंद्र यादव व अन्य द्वारा काकोरी के कठिंगरा में आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर 3500 वर्गफीट में बेसमेंट समेत दो तलों पर दुकानों का निर्माण कराया गया। डॉ। एके यादव, मुन्ना व अन्य द्वारा काकोरी के नटकौरा में चार बीघा में पूर्व विकसित अनाधिकृत कालोनी में बिजली के खम्भे लगाने व पूर्व निर्मित तीन मंजिला भवन में फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था।

कामर्शियल निर्माण हो रहा था

विश्वनाथ लोधी, विनोद लोधी व अन्य द्वारा पारा के नरपतखेड़ा में 2200 वर्गफीट में बेसमेंट समेत अन्य तलों पर दुकानों का निर्माण कराया गया था। वली व अन्य द्वारा पारा थानाक्षेत्र के अंतर्गत मेडो हॉस्पिटल के बगल में व्यवसायिक निर्माण करवाया जा रहा था। मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन सभी अवैध निर्माणों के विरुद्ध सीलिंग के आदेश दिए गये थे। एलडीए टीम ने इन्हें सील किया। इसके साथ ही टीमों की ओर से कई अन्य स्थानों पर भी अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैैं, जिनके खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जा रही है।