लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने काकोरी में मोहन रोड पर एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि वीरपाल व अन्य द्वारा काकोरी में मोहन रोड पर हरदोइया मोड़ से आगे ग्राम-गदायी खेड़ा में लगभग तीन बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस दौरान स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउंड्रीवॉल व साइट ऑफिस आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

ऑफिस में बैठकर पंचायत न करें अधिकारी, फील्ड में जाएं
मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए कि ऑफिस में बैठकर पंचायत न करें, बल्कि फील्ड में जाकर कार्यों की स्थिति देखें। मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सभी कार्य ससमय पूरे करा लिए जाएं एवं निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए नोडल अधिकारी नियमित रूप से कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहें। बैठक के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे सिविल कार्य 40 प्रतिशत तथा भारतखंडे विश्वविद्यालय लाइब्रेरी का सिविल कार्य 75 प्रतिशत एवं 92 स्मार्ट स्कूलों के कार्य 80 प्रतिशत तक पूरे करा लिए गए हैैं। इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं के सिविल कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। उन्होंने कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष बचे कार्यो में तेजी लाया जाए।