- दिन के हिसाब से लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

- डीएम/ वीसी ने एलडीए अधिकारियों के साथ की बैठक

LUCKNOW

डीएम/ एलडीए वीसी ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं को प्रमुखता से सुना जाए और उन्हें दूर किया जाए। इस काम में किसी तरह की हीलाहवाली न की जाए। वीसी ने इसके लिए एक नई रुपरेखा भी तैयार की है। जिससे साफ है कि मंगलवार से एलडीए के अलग-अलग अधिकारी नियमित रूप से जनता की समस्याएं सुनेंगे। वहीं प्राधिकरण परिसर में गंदगी पाए जाने पर वह नाराज भी हुए और अधिशासी अभियंता मेंटेनेंस से जवाब-तलब करने के निर्देश दिए।

ये अधिकारी सुनेंगे समस्याएं

दिन अधिकारी

सोमवार अनिल भटनागर, अपर सचिव

मंगलवार ऋतु सुहास, संयुक्त सचिव

बुधवार पंकज कुमार, ओएसडी

गुरुवार राजीव कुमार, ओएसडी

शुक्रवार धर्मेद्र कुमार सिंह, ओएसडी

शनिवार मोहम्मद असलम, तहसीलदार

इंजीनिय¨रग संबंधित परेशानियां

पीएस मिश्र, अधिशासी अभियंता

केके बंसला, अधिशासी अभियंता

आनंद मिश्र, अधिशासी अभियंता

संजीव गुप्ता, अधिशासी अभियंता

नवनीत शर्मा, अधिशासी अभियंता

अजय पवार, अधिशासी अभियंता

ड्रॉप बॉक्स भी लगाए जाएंगे

प्रत्येक वार्ड में सीएचसी सेंटरों पर एलडीए के द्वारा ड्रॉप बॉक्स भी रखे जाने की तैयारी की गई है। इनमें लोग अपने सुझाव और शिकायतें दोनों लिखकर डाल सकते हैं। स्मार्ट सिटी सभागार में कोविड नियंत्रण को लेकर हुई बैठक में डीएम अभिषेक प्रकाश ने अफसरों को इसके लिए निर्देश दिए। करीब 1200 ड्रॉप बाक्स लगाए जाएंगे। इस योजना का मकसद लोगों की समस्याओं के बारे में आसानी से जानना और उनका समय रहते निस्तारण करना है।