लखनऊ (ब्यूरो)। वीसी सुबह 10 बजे मौके पर पहुंचे और साइट मैप को देखने के बाद परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह ने उन्हें प्रोजेक्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दीं। जिसके बाद उन्होंने अब तक हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित दस्तावेज देखे। पीएम आवासों की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने अभियंताओं तथा संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की। वीसी ने अभियंताओं और मौजूद निर्माण संस्था के प्रतिनिधि को विकास कार्य दिसंबर 2021 तक पूर्ण करने को कहा।

26 ने किया संपर्क, 6 प्रकरण निस्तारित
विशेष सम्पत्ति नामांतरण शिविर में ऑनलाइन माध्यम से संपत्तियों के नामांतरण हेतु जमा प्रार्थना पत्रों में छह आवंटियों के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। करीब 26 आवंटियों ने शिविर में संपर्क किया। इन आवंटियों से शिविर में प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारियों ने व्यक्तिगत सुनवाई की। नोडल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शारदानगर योजना, गोमतीनगर विस्तार योजना, हरदोई रोड योजना, कानपुर रोड योजना, सीतापुर रोड योजना तथा राजेंद्र नगर के एक-एक आवंटी के पक्ष में नामांतरण स्वीकृत किया गया।

अवैध निर्माण सील किया गया
प्रवर्तन जोन 6 के अधिशासी अभियंता कमल जीत सिंह ने बताया कि थाना नाका के अंतर्गत डॉ। एके जैन व अन्य द्वारा गौतमबुद्ध मार्ग व मुन्नेलाल धर्मशाला रोड, सब्जी मंडी, चारबाग के कार्नर पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 320 वर्ग फीट भूखंड के क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल पर एंगिल के माध्यम से व्यावसायिक उपयोग हेतु निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके चलते विहित प्राधिकारी द्वारा उसे सील किये जाने के आदेश दिये गये थे। विहित प्राधिकारी के आदेशों का अनुपालन कराते हुए सहायक अभियंता एसएन प्रसाद के नेतृत्व में अवर अभियंता सुशील वर्मा, अजय महेन्द्रा व कुलदीप कुमार त्यागी द्वारा प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से परिसर को सील किया गया।