लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए अध्यक्ष एवं कमिश्नर रंजन कुमार व वीसी अक्षय त्रिपाठी ने बुधवार को विक्रांत खंड स्थित बजट होटल-बस अड्डे और सीजी सिटी योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि एलडीए की ओर से बजट होटल को लीज पर दिया जाएगा और इस दिशा में तैयारियां शुरू कर दी गई हैैं।

परिवहन निगम को हैैंडओवर

मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि कमिश्नर व वीसी ने सबसे पहले बजट होटल एवं बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण 2013 में शुरू कराया गया और 14 जुलाई 2020 को इसे पूरा कर लिया गया। भूतल पर बस अड्डे का निर्माण पूरा होने के बाद इसे उप्र परिवहन निगम को हैंडओवर किया गया। इसके बाद कमिश्नर व वीसी ने सीजी सिटी योजना के अंतर्गत निर्मित 19 एमएलडी एसटीपी का निरीक्षण किया। यहां उन्हें बताया गया कि एसटीपी का निर्माण 67.46 करोड़ से कराया गया है, स्थल विकास कार्य एवं 5 एमएलडी रॉ सीवेज सम्पवेल 4.78 करोड़ से कराया गया है।

5 एमएलडी संपवेल का निर्माण

सेक्टर 7 में बहुखंडीय आवास, डायॅल 100, पुलिस मुख्यालय, सूडा आदि की सीवर की समस्या को दूर किये जाने के लिए पांच एमएलडी संपवेल का निर्माण किया गया है। सम्पवेल में एकत्रित सीवरेज को सीजी सिटी योजना के अंतर्गत निर्मित 19 एमएलडी एसटीपी के द्वारा ट्रीट किया जाएगा। इस दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिये गए कि एसटीपी से ट्रीटेड वाटर को योजना के पार्को के उपयोग में लाया जाए। कमिश्नर ने मुख्य अभियंता कार्यालय से संबंधित निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई।

लॉटरी में नाम आते ही चेहरे पर छाई मुस्कान

एलडीए की ओर से नेहरू एंक्लेव गोमती नगर योजना, धेनुमति अपार्टमेंट, सुलभ आवास जानकीपुरम एवं रिवर व्यू (फेज 1 एवं 2) गोमती नगर विस्तार योजना में रिक्त फ्लैटों की बुधवार को आईजीपी के मर्करी हॉल में लॉटरी निकाली गई। योजना की संपत्ति अधिकारी स्निग्धा चतुर्वेदी ने बताया कि इन योजनाओं में 82 रिक्त फ्लैटों को लॉटरी के माध्यम से बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन खोला गया था। जिसके सापेक्ष 236 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

खुद निकाली लॉटरी

आवेदकों द्वारा अपने हाथों से फ्लैटों की लॉटरी निकाली गई। इसमें 74 आवेदकों को फ्लैट आवंटित किए गए। 8 फ्लैट रिक्त रह गए। रिक्त फ्लैटों में जानकीपुरम स्थित सुलभ आवास के चार, धेनुमति के एक, वनस्थली के एक एवं सुलभ आवास के दो फ्लैट शामिल हैं। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लॉटरी प्रक्रिया को निष्पक्ष रखा गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। जिसका यूट्यूब पर सजीव प्रसारण किया गया। इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी राम शंकर, अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्र और प्रोग्रामर एनालिस्ट राघवेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।

अवैध निर्माण किया सील

बीकेटी के अंतर्गत मनीष जैन व रीता जैन, नवीकोट नंदना गांव सीतापुर रोड लखनऊ द्वारा लगभग 371.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण का कार्य कराया गया था। जिसे प्रवर्तन जोन 4 एलडीए के अभियंताओं ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा।