लखनऊ (ब्यूरो)। हाल में ही एलडीए की ओर से आवंटियों को रजिस्ट्री संबंधी राहत देने के लिए प्राधिकरण परिसर में कैंप लगवाया गया था। जिसमें 170 से अधिक आवंटियों ने रजिस्ट्री भी कराई थी साथ ही भारी संख्या में आवंटियों ने रजिस्ट्री के संबंध में जानकारी भी हासिल की थी।

इसलिए तैयार करा रहे लिस्ट
एलडीए प्रशासन की ओर से लिस्ट तैयार कराए जाने संबंधी कदम को इसलिए उठाया जा रहा है कि अगर कोई आवंटी रह गया है तो वह अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करा ले साथ ही अगर कोई आवंटी जानबूझकर रजिस्ट्री नहीं करा रहा है तो उसे सामने लाया जा सके। अगर नोटिस के बाद भी आवंटी की ओर से रजिस्ट्री नहीं कराई जाती है तो प्राधिकरण की ओर से कड़े कदम उठाए जाएंगे।

यह भी कवायद
एलडीए की ओर से ऐसी संपत्तियों को भी सामने लाने की कवायद की जा रही है, जो लंबे समय से अनिस्तारित हैैं। एलडीए की ओर से ऐसी संपत्तियों का अलग से ब्यौरा तैयार कराया जा रहा है साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि आखिर उक्त संपत्तियों का निस्तारण क्यों नहीं हुआ। पहले तो उन कारणों को दूर किया जाएगा, इसके बाद संपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा। ऐसी संपत्तियों को ई नीलामी के माध्यम से एक बार फिर से जनता के सामने रखा जाएगा। कुल मिलाकर एलडीए प्रशासन का प्रयास है कि अनिस्तारित संपत्तियों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।