लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को ऐशबाग हाइट्स अपार्टमेंट व रायबरेली रोड स्थित झील का निरीक्षण किया। इस दौरान वीसी ने अपार्टमेंट के अवशेष कार्यों को 15 जून तक पूरा कराके आवंटियों को कब्जा देने के निर्देश दिए।

आवंटी करा सकेंगे रजिस्ट्री

अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि अपार्टमेंट में बिजली आपूर्ति के लिए लेसा विभाग द्वारा काम कराया जा रहा है, जिसे वीसी ने एक सप्ताह में पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय काफी संख्या आवंटी भी उपस्थित थे, जिन्हें वीसी ने अवगत कराया की सभी बचे हुए कार्य 15 जून तक समाप्त कर दिए जाएंगे। जिसके बाद वे लोग अपने भवन की रजिस्ट्री करा कर कब्जा प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान आवंटियों ने परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की। जिस पर वीसी ने संबंधित अभियंताओं को बाउंड्रीवॉल ऊंची कराने के निर्देश दिए।

ताकि साफ हो जाए झील

वीसी ने रायबरेली रोड स्थित झील का निरीक्षण किया, जहां झील की सफाई का कार्य प्रगति पर पाया गया। वीसी ने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिये कि बरसात के पहले तक झील की सफाई का कार्य पूरा करा लिया जाए। वहीं, निविदा की शर्तों के अनुसार स्थल पर खोदी जा रही मिट्टी का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। वीसी ने यह भी निर्देश दिए कि झील की सफाई के कार्य की लगातार मॉनीटरिंग कराई जाए, जिससे इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने न आए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाली योजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट भी तैयार कराई जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता केपी गुप्ता व सहायक अभियंता भगत सिंह आदि मौजूद रहे।