लखनऊ (ब्यूरो)। कोविड केस मिलने के कारण आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली एवं सरोजिनी नगर इत्यादि क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। ऐसे क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। डीएम ने निर्देश दिए हैैं कि उक्त क्षेत्रों में सघन सर्विलांस, सेनेटाइज़ेशन व बैरिकेडिंग की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

आज से लगेगी ड्यूटी

कोविड संक्रमण के मद्देनजर पहले की तरह फिर से आईसीसीसी (कोविड कमांड सेंटर) में डॉक्टर्स व प्रशासनिक नोडल अधिकारियों की ड्यूटी 24 गुणा 7 के आधार पर लगाई गई है। यह व्यवस्था रविवार से लागू कर दी जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए हैैं कि कोविड कमांड सेंटर से प्रतिदिन ऐसे लोगों की हेल्थ संबंधी जानकारी भी ली जाएगी, जो कोविड से पीडि़त हैैं। इसके साथ ही पेशेंट की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी फोकस किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि रविवार से प्रतिदिन शाम 6 बजे सभी सीएचसी पर पूर्व की भांति ब्रीफिंग भी की जाएगी।

सर्विलांस टीमों की संख्या बढ़ाई गई

डीएम ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आरआरटी व सर्विलांस की टीमों की संख्या को तत्काल दोगुना कर दिया गया है और निगम को निर्देश दिए गए कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर व टीकाकरण के संबंध में सघन प्रचार प्रसार किया जाए।

अपर जिलाधिकारी को जिम्मेदारी

सभी हॉस्पिटलों में कोविड वार्ड संबंधी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती को दी गई है। उनकी ओर से आईसीसीसी के माध्यम से निरंतर रूप से मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही पूर्व में बनाई गई इंसिडेंट कमांडर की टीमों को भी तत्काल सक्रिय किया जा रहा है।

मेरी यही अपील है कि सभी लोग कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें। जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है, वे तुरंत वैक्सीन की डोज लें। कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड कमांड सेंटर को फिर से एक्टिव कर दिया गया है।

अभिषेक प्रकाश, डीएम