लखनऊ (ब्यूरो)। संजय गांधी पीजीआई के रेडियोथेरेपी विभाग में नई लीनियर एक्सीलरेटर मशीन लगेगी। इससे सिंकाई की वेंटिंग वाले मरीजों को राहत मिलेगी। केंद्र व राज्य सरकार की मदद से नई मशीन लगायी जा रही है। यह मशीन दो महीन में इंस्टाल होकर काम करने लगी। ऐसे में कैंसर मरीजों की वेटिंग कम होगी, जिससे उनको जल्दी इलाज मिल सकेगा।

एक माह तक की चल रही वेटिंग

संजय गांधी पीजीआई के रेडियोथेरपी विभाग में बड़ी संख्या में मरीज सिंकाई के लिए आते है। फिलहाल विभाग में एक लीनियर एक्सीलरेटर मशीन से मरीजों की सिंकाई हो रही। इसमें रोजाना करीब 50 मरीजों की सिंकाई होती, जबकि विभाग में लगी 16 साल पुरानी दूसरी मशीन छह माह से अधिक समय से बंद है। एक मशीन के काम करने की वजह से मरीजों को सिंकाई की एक माह के बाद की तारीख दी जा रही है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। वहीं, लंबी वेटिंग से उनके इलाज पर भी पड़ता है, जिससे मरीज का दर्द और बढ़ जाता है।

मरीजों को मिलेगी राहत

विभाग में नई मशीन लगने से सिंकाई करवाने वाले मरीजों की संख्या डबल हो सकेगी, यानि रोजाना करीब 100 मरीजों की सिंकाई हो सकगी और उनका जल्दी इलाज हो सकेगा। वहीं, पीजीआई के रेडियोथेरेपी विभाग की डॉ। पुनीता लाल ने बताया कि नई मशीन लगाने की तैयारी चल रही है।

कैंसर को लेकर निकाली वॉकथॉन

संजय गांधी पीजीआई के रेडियोथेरेपी एवं मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने रविवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता फैलाने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया। इस वॉकथॉन में लगभग 100 एसजीपीजीआई स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम हॉबी सेंटर से शुरू होकर एसजीपीजीआई मुख्य द्वार और वापस हॉबी सेंटर तक पहुंचा। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ डॉक्टरों और कैंसर सर्वाइवर कावेरी अग्रवाल के कुछ सशक्त संदेशों के साथ हुआ। इस दौरान डॉ। पुनिता लाल, विभागाध्यक्ष, रेडियोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।