लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया संस्थान में 18 सेंटर्स पर रद्द हुई नर्सिंग भर्ती परीक्षा अब 11 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रदेश में करीब 33 सेंटर्स बनाए गए हैं। शनिवार को 12 से दो बजे तक भर्ती परीक्षा होगी। इसमें करीब 10 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा को लेकर संस्थान की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। संस्थान के अधिकारियों के मुताबिक, किसी तरह ही गड़बड़ी न हो इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

स्थानीय प्रशासन से मदद ली जाएगी

संस्थान की निदेशक डॉ। सोनिया नित्यानंद ने बताया कि करीब 10 साल बाद स्टाफ नर्स व दूसरे संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया हो रही है। शनिवार को प्रस्तावित भर्ती परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संस्थान प्रशासन ने अपने स्तर से पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। परीक्षा बिना गड़बड़ी के हो इसके लिए मॉकड्रिल कराने के साथ स्थानीय प्रशासन की भी मदद ली जा रही है, ताकि परीक्षा बिना किसी रुकावट के कराई जा सके।

बंद रहेंगी फोटोकॉपी की दुकानें

परीक्षा के लिए लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व एनसीआर में सेंटर्स बनाये गये हैं। वहीं, परीक्षा के दौरान आसपास स्थित फोटोकॉपी की दुकानें भी बंद रहेंगी। स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जाएगी।

***********************************************

किडनी की सेहत जानने के लिए महंगी जांच जरूरी नहीं

गलत लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोगों में किडनी की समस्या बढ़ती जा रही है, लेकिन समय-समय पर इसकी जांच कराने से इस परेशानी से बचा जा सकता है। इसके लिए सरकारी अस्पतालों में फ्री ब्लड में क्रिटनीन एंड यूरीन की सामान्य जांच से बीमारी का पता लगाया जा सकता है। साल में कम से कम एक बार किडनी संबंधी जांच जरूर करानी चाहिए। उन परिवार के सदस्यों को अधिक संजीदा रहने की जरूरत है, जिनके परिवार में पहले कोई गुर्दा रोगी हो। यह जानकरी वल्र्ड किडनी डे के अवसर पर केजीएमयू के नेफ्रोलॉजी विभाग के हेड डॉ। विश्वजीत सिंह ने दी।

जरूरत के हिसाब से पिएं पानी

डॉ। विश्वजीत सिंह ने बताया कि बहुत ज्यादा पानी पीना भी गुर्दे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। लिहाजा तीन से चार लीटर पूरे दिन में पानी पीना चाहिए। थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीना भी फायदेमंद है। लोहिया संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ। अभिलाष चंद्रा ने बताया कि बिना डॉक्टर की सलाह के दर्द निवारक दवाओं का सेवन घातक है। इससे भी गुर्दे बीमार हो सकते हैं। ब्लड प्रेशर काबू में रखें। बड़ी संख्या में मरीजों के गुर्दे ब्लड प्रेशर की गड़बड़ी की वजह से खराब होते हैं।