लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन व ग्रैजुएशन प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम की शुरुआत सोमवार से हो रही है। यह प्रोसेस 16 जुलाई तक चलेगा। सभी केंद्रों को मिलाकर लगभग 1700 कैंडीडेट परीक्षा में भाग ले रहे हैं। एंट्रेंस एग्जाम दो शिफ्ट में होना है। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। यह एग्जाम एलयू के ओल्ड कैंपस में होगा। वहीं, दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। यह एलयू के सेकंड कैंपस में होगा।

एडमिट कार्ड पर दिए दिशा-निर्देश जरूर पढ़ें

एलयू के प्रवक्ता प्रो। दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि सोमवार को एग्जाम देने आ रहे कैंडीडेट्स को सुझाव है कि वे प्रवेश पत्र में लिखे हुए निर्देश अवश्य पढ़ लें, जिससे परीक्षा में कोई परेशानी न हो। प्रवेश पत्र की दोनों प्रतियों पर परीक्षार्थी अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपका लें। इसके अलावा आधार कार्ड या कोई न कोई वैध परिचयपत्र जिनका उल्लेख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर है, लेकर अवश्य आएं। परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले आकर अपने स्थान पर बैठ जाएं। कैंडीडेट प्रवेश पत्र पर अंकित बार कोड को स्कैन करके गूगल मैप की मदद से परीक्षा केंद्र पहुंच सकते हैं।

पूछे जाएंगे 100 सवाल

परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। हर प्रश्न के 2 अंक हैं। प्रश्नपत्र में निगेटिव मार्किंग नहीं है। कैंडीडेट मोबाइल कैलकुलेटर या कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट लेकर ना आएं। ऐसे अभ्यर्थी, जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने क्षैतिज आरक्षण या भारण का दावा किया है, वे प्रवेश परीक्षा की तारीख के दिन दावे से सम्बंधित मूल प्रमाण पत्र व सभी प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि साथ में लाएं, जिसका परीक्षण एलयू में नियत स्थान पर उपस्थित रहकर कराना होगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो उसे किसी भी प्रकार के आरक्षण अथवा भारण अथवा दोनों का लाभ प्राप्त नहीं होगा, जिसका उत्तरदायित्व परीक्षार्थी का होगा।