लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सभी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आने में देरी को देखते हुए यूजी कोर्सेज में आवेदन करने की डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब कैंडीडेट्स 30 जून तक एलयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एलयू यूजी कोर्सेज में आवेदन की प्रक्रिया को दो बार आगे बढ़ा चुका है। छात्रहित में शुक्रवार को वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया। एलयू ने दो अप्रैल को नए सेशन के यूजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पहले 31 मई तक समय निर्धारित किया गया, लेकिन उस समय तक सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही थीं। ऐसे में, 20 जून तक डेट बढ़ा दी गई, ताकि अधिक से अधिक कैंडीडेट्स आवेदन कर सकें। अब एग्जाम खत्म हो गए हैं, पर ज्यादातर बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट कब आएंगे यह तय नहीं है। केवल यूपी बोर्ड शनिवार को अपना रिजल्ट जारी कर रहा है, जिसको देखते हुए यूजी में आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 जून तक कर दी है। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। पंकज माथुर ने बताया कि यूजी, पीजी के साथ-साथ डिप्लोमा कोर्सेज में भी आवेदन के लिए 30 जून तक का मौका है। कोई समस्या होने पर कैंडीडेट्स 0522-4150500 हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10 से शाम छह बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

- एडमिशन ब्रॉशर में लिखे सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।

- फोटो की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंदर होनी चाहिए।

- साइन की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंदर हो।

- आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंतर्गत हो।

- प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन भरने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फीस न जमा करें।

कॉलेज 30 जून तक जुड़ सकते हैं प्रक्रिया से

वहीं दूसरी ओर, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कॉलेजों को अपने सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रक्रिया से जुडऩे के लिए एक और मौका दिया है। कॉलेज इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अब 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। अभी तक 15 जून तक समय सीमा निर्धारित थी, जिसमें अब तक करीब 70 कालेजों ने इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सहभागिता शुल्क जमा किया है।