लखनऊ (ब्यूरो) । प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंडीडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकते हैं। जिन विषयों की मेरिट जारी हुई है, उनमें एडमिशन के लिए काउंसिलिंग और वेरिफिकेशन गुरुवार व शुक्रवार को होगा। कैंडीडेंट्स को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र और अंकपत्र लेकर विभागों में आना है। इसके बाद कैंडीडेंट्स फीस समाज कार्य विभाग के राधाकमल मुखर्जी हॉल में ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
पीएचडी सोशल वर्क की मेरिट जारी
एलयू के रेगुलर फुलटाइम पीएचडी एडमिशन के लिए हुए रीटेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर चयनित कैंडीडेंट्स की सूची जारी कर दी गई है। सूची यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। चयनित कैंडीडेंट्स को 7 से 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करनी है।