लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने आईटी क्षेत्र में प्रशिक्षण, शैक्षिक, वैज्ञानिक, नवीन गतिविधियों के क्षेत्र में सहयोग और साझेदारी विकसित करने के लिए कजाख यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, दोनों संस्थाएं प्रौद्योगिकी, लेखांकन और वित्त, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, डिजाइन, जैव प्रौद्योगिकी, पारिस्थितिकी और पर्यावरण, तेल और गैस, खनन और रासायनिक उद्योग, मानकीकरण और प्रमाणन, पर्यटन, खानपान और होटल व्यवसाय आदि क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। इस सहयोग समझौते के तहत शिक्षा, संयुक्त शैक्षिक कार्यक्रमों के विकास और कार्यान्वयन, वैज्ञानिक संगोष्ठियों और सम्मेलनों सहित संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों का संचालन, वैज्ञानिक पत्रिकाओं में लेखों का संयुक्त प्रकाशन, छात्रों के लिए रचनात्मक और शैक्षिक प्रकृति के सांस्कृतिक और सामूहिक कार्यक्रमों में भागीदारी हो सकेगी।

साम्या और हेमंत को मिला दूसरा स्थान

लखनऊ यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी के छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट साम्या गौतम एवं हेमंत पांडेय ने लॉक्टोपस लॉ स्कूल की ओर से हुई राष्ट्रीय लीगल रिसर्च पेपर राइटिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। स्टूडेंट्स को इनाम के रूप में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट एवं 2500 की धन राशि से सम्मानित किया गया है। इस दौरान विधि संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो। बंशीधर सिंह, प्रो। आनंद विश्वकर्मा, डॉ। राधेश्याम प्रसाद एवं डॉ। वरुण छाछड़ मौजूद रहे।

एलयू में हुआ जलवायु परिवर्तन पर सेमिनार

लखनऊ यूनिवर्सिटी में जलवायु परिवर्तन और सुधारात्मक तरीकों पर एक खास कार्यक्रम हुआ। इसमें आईआईएम मुंबई के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी, एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक सौर ऊर्जा के ब्रांड एंबेसडर ने जलवायु परिवर्तन और सुधारात्मक तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन न तो रुक रहा है और न ही धीमा हो रहा है, बल्कि इसमें तेजी आ रही है। उन्होंने खुद सोलर बस के माध्यम से 11 साल लंबी ऊर्जा स्वराज यात्रा का कदम उठाया है। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश कुमार द्विवेदी, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर रूपेश कुमार, डॉ। जमशेद, पवन कुमार, अंजली, शीतांशु, शशांक व अन्य महाविद्यालयों के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।