लखनऊ (ब्यूरो)। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट 2023) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ। रिजल्ट में इस साल लखनऊ यूनिवर्सिटी के 50 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। इस साल आईआईटी कानपुर ने यह परीक्षा कराई है। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 6.7 लाख आवेदकों में से 1 लाख स्टूडेंट्स 18 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।

मुनमुन बैनर्जी को मिली एआईआर 8वीं रैंक

लखनऊ यूनिवर्सिटी के कई विभागों से 50 से अधिक छात्रों ने सफलता दर्ज की है। इनमें इंजीनियरिंग, भौतिकी, रसायन विज्ञान, व्यावहारिक अर्थशास्त्र, जैव रसायन विज्ञान, जूलॉजी के स्टूडेंट्स शामिल हैं। जैव रसायन विज्ञान की मुनमुन बैनर्जी ने एआईआर रैंक 8 लाकर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। वहीं, ज्योति यादव की एआईआर 135, सीएस एंड इंजीनियरिंग विभाग के दीपक यादव को एआईआर 448, फिजिक्स डिपार्टमेंट के मोहम्मद फैजी को एआईआर 466 के साथ सफलता मिली है।

कुलपति दे दी स्टूडेंट्स को बधाई

एलयू के वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने सफल छात्रों को बधाई दी। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो। पूनम टंडन ने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछले साल 40 से अधिक छात्रों ने गेट क्वालीफाई किया था। इस साल इनकी संख्या 50 से अधिक है। डीन एफओईटी प्रो। एके सिंह ने फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 20 से अधिक छात्रों को बधाई दी।

टीचर्स और यूट्यूब ने की मदद

मुनमुन बैनर्जी को लाइफ साइंसेज में ऑल इंडिया 8वीं रैंक मिली है। मुनमुन ने बताया कि गेट देने से पहले मैंने क्वेश्चन पेपर और पेपर का पैटर्न ध्यान से देखा। इंपार्टटेंट टॉपिक्स को नोट किया। कॉलेज में टीचर्स का भी सहयोग रहा। जिन टॉपिक्स में कंफ्यूजन था, उनके लिए यूट््यूब चैनल की मदद ली। मैंने 8 से 9 महीने तैयारी की। अब मैं आईआईटी से मास्टर डिग्री हासिल करूंगी। सफलता के लिए किताबों के साथ पुराने पेपर से प्रैक्टिस जरूर करें। दीपक यादव ने कहा कि गेट की परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी है कि कॉन्सेप्ट को समझकर पढ़ाई करें। मैंने तैयारी के लिए सोशल मीडिया की भी मदद ली है। इसमें यूट्यूब ने मेरी बहुत मदद की। शिक्षकों के साथ एफओईटी की ओर से बहुत सहयोग मिला। मोहम्मद फैजी ने कहा कि मुझे इस परीक्षा को पास करने विभाग, दोस्तों और परिवार ने काफी सहयोग किया। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। हमें खुद पर विश्वास करने की जरूरत है। अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। सफलता जरूर मिलेगी।