लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी अपने 10 साल के विजन प्लान में यूनिवर्सिटी को रिसर्च फील्ड में मजबूत बनाने का काम करेगी। अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने और विश्वसनीयता, प्रतिस्पर्धात्मकता और सामाजिक प्रभाव को सुदृढ़ करने के लिए अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विवि अलग-अलग डिपार्टमेंट की पढ़ाई को सीधे रिसर्च से जोड़ेगा। ऐसे में अंडरग्रेजुएट्स स्टूडेंट्स के लिए एडवांस रिसर्च की राहें खुलेेंगी। एलयू के 10 साल के विजन प्लान को तीन भागों में बांटा गया है।

अल्पकालिक लक्ष्यों में जुड़ेंगे कई टॉपिक

प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि एलयू के अल्पकालिक या 0 से 3 साल के विजन प्लान में शोध को मजबूत करने के कई बिन्दुओं को शामिल किया जाएगा। इनमें प्रदूषण, सततता, पर्यावरण के अनुकूल विकास, फार्मास्युटिकल अणु लक्षण वर्णन जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक केंद्रीकृत उपकरण सुविधाओं और अनुसंधान प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा रिसर्च में साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा। एलयू दूसरे संस्थानों के साथ साथ विदेशी सहयोग की भी योजना बना रहा है। इसके लिए कई एमओयू साइन करने से लेकर 25 करोड़ रुपये के वित्तीय अनुदान को सुरक्षित करना है। एलयू अनुसंधान क्षमता विकास कार्यशालाओं पर भी जोर देगा।

विदेशी शिक्षकों का लिया जाएगा सहयोग

विजन प्लान के तहत 3 से 7 साल के दरम्यान एलयू अनुदान के सोर्सेज को बढ़ाएगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों के चयनित छात्रों की सलाह, और पीएचडी में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का सुपरविजन भी लिया जाएगा। स्टूडेंट्स के लिए ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन, मेंटरिंग को भी शामिल किया जाना है। एलयू कंप्यूटिंग कैपेबिलटीज और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग क्लसर को बढ़ावा देने का काम करेगी।

कंप्यूटेशनल लैबोरेट्री होगी विकसित

एलयू में सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटेशनल लैबोरेट्री व क्लीनिकल ट्रायल रेडी फार्मास्यूटिकल प्रॉडक्ट डिवेलपमेंट की इंटीग्रेडेट फैसिलिटी विकसित करने की भी तैयारी है। आरएंड डी फैसिलिटी को और एडवांस किया जाएगा। डेटा एनालिसिस के लिए के लिए की पॉइंट बनने का प्रयास करेगा।

प्लान का अंतिम लक्ष्य विश्व स्तर पर अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए पहचान बनाना है। देश की ओर देख रहे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के लिए सभी अकादमिक विषयों में शोध भागीदार बनना है या कहें, विभिन्न क्षेत्रों में एक वन-स्टॉप रिसर्च डेस्टिनेशन बनना है।

-प्रो। आलोक कुमार राय, एलयू कुलपति

लखनऊ यूनिवर्सिटी का अनुसंधान विजन प्लान, अनुसंधान क्षमताओं को मजबूत करने, साझेदारी और सहयोग को बढ़ावा देने, अनुदान स्रोतों को बढ़ाने और अनुसंधान में उत्कृष्टता प्राप्त करने और सामाजिक उन्नयन में योगदान के साथ अत्याधुनिक अनुसंधान के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर केंद्रित है।

-प्रो। पूनम टंडन, डीन अकेडमिक्स