लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में जल्द ही मास्टर्स डिग्री आफ टेक्सटाइल की शुरुआत होगी। अभी तक यह कोर्स स्नातक में चलता है। 14 अक्टूबर को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसके प्रस्ताव पर चर्चा होगी। मंजूरी मिलने के बाद छात्र इस कोर्स में मास्टर डिग्री भी ले सकेंगे। कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य एवं डीन प्रो। रतन कुमार ने बताया कि अभी तक सेल्फ फाइनेंस मोड पर बैचलर आफ फाइन आर्ट (बीएफए) इन टेक्सटाइल चल रहा है। इसमें 10 सीटों पर प्रवेश का प्रविधान है। कुछ समय पहले हुई संकाय परिषद की बैठक में इस कोर्स में मास्टर्स (एमएफए) डिग्री शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। अब विद्या परिषद में इसे अनुमोदन के लिए भेजा गया है। इसके अलावा महाविद्यालय में क्राफ्ट सेक्शन के अंतर्गत डिप्लोमा कोर्स के रूप में फर्नीचर डिजाइन, मेटल डिजाइन, वुड कार्विंग चलते थे। इसे अपग्रेड करके डिपार्टमेंट आफ क्राफ्ट एंड डिजाइन के रूप में विकसित करने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव भी भेजा गया है। यदि मंजूरी मिल गई तो छात्र फर्नीचर सहित कई चीजों की डिजाइन बनाना सीख सकेंगे।

शुरू होगा पार्ट टाइम एमटेक कोर्स

एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इंजीनियरिंग संकाय के अंतर्गत पार्ट टाइम एमटेक कोर्स भी शुरू करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। फैकल्टी बोर्ड में इसे मंजूरी मिल चुकी है। सिर्फ एकेडमिक काउंसिल से अनुमोदन होना है। सहमति मिलने के बाद नौकरी करने वाले स्टूडेंट्स लखनऊ यूनिवर्सिटी से पार्ट टाइम मास्टर आफ टेक्नोलाजी (एमटेक) की पढ़ाई कर सकेंगे। छह सेमेस्टर का यह कोर्स उन्हें पांच साल में पूरा करना होगा। खास बात यह है कि इसकी कक्षाएं शाम छह से रात नौ बजे तक चलेंगी।

************************************************

बीए, बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 10 अक्टूबर से

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर कोर्सों में एडमिशन लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया। बीए, बीएससी बायो, बीएससी मैथ, बीबीए, बीबीए आइबी, बीबीए एमएस, बीबीए टूरिज्म, बीसीए, डीफार्मा, बीकाम, बीकाम आनर्स, बीवीए/ बीएफए और एलएलबी पांच वर्षीय में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 10 अक्टूबर को होगा। बीए, बीएससी बायो, बीएससी गणित के स्टूडेंट्स को उनके नाम के अल्फाबेट के अनुसार बुलाया गया है। उनके लिए दो दिन का समय तय किया गया है। एलयू ने बीते सितंबर में बीबीए, बीबीए आइबी, बीबीए एमएस, बीबीए टूरिज्म, बीसीए, डीफार्मा, बीकाम, बीकाम आनर्स, बीवीए/ बीएफए और एलएलबी के पहले चरण में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराए थे, लेकिन बीए, बीएससी बायो और बीएससी मैथ में यह प्रक्रिया नहीं हुई थी। अब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है। वेरीफिकेशन के समय प्रोविजनल एलाटमेंट लेटर सहित सभी मूल डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं।

कोर्स वार वेरीफिकेशन की डेट

- बीए (एनईपी): अटल ब्लाक ओल्ड कैंपस, अल्फाबेट ए से के तक, 10 अक्टूबर, सुबह 10 बजे

- एल से जेड तक: 11 अक्टूबर-सुबह 10 बजे

- बीएससी मैथ (एनईपी): डीन फैकल्टी आफ साइंस, ए से के तक- 10 अक्टूबर, सुबह 10 बजे

- बीएससी मैथ (एनईपी): एल से जेड तक- 11 अक्टूबर, सुबह 10 बजे

- बीएससी बायोलाजी (एनईपी): अल्फाबेट ए से एम तक- 10 अक्टूबर, सुबह 10 बजे

- अल्फाबेट एन से वाइ तक, 11 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से

इनका वेरीफिकेशन यहां होगा

10 अक्टूबर को बीकाम, बीकाम आनर्स का वेरीफिकेशन डीन फैकल्टी आफ कामर्स, बीवीए/बीएफए के स्टूडेंट्स का वेरीफिकेशन डीन कालेज आफ फाइन आर्ट्स में और एलएलबी पांच वर्षीय में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन डीन फैकल्टी आफ ला सेकेंड कैंपस में सुबह 10 बजे से होगा। इसी तरह बीबीए, बीबीए आइबी, बीबीए एमएस के स्टूडेंट्स का वेरीफिकेशन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंस सेकेंड कैंपस, बीबीए टूरिज्म का वेरीफिकेशन इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म स्टडीज द्वितीय कैंपस, बीसीए का फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग एवं डीफार्मा का इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी सेकेंड कैंपस में 10 अक्टूबर को होगा।