- 10402 अपराधी गिरफ्तार किये गये 25 हजार इनाम तक - 969 अपराधी गिरफ्तार किये गये 25 से 50 हजार इनाम तक

- 107 अपराधी गिरफ्तार किये गये 50 हजार इनाम तक

- 630 अपराधी रासुका में निरुद्ध किये गये

- 161 बरेली और 114 गोरखपुर में सबसे ज्यादा अपराधी दबोचे गये

- 350 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति की जब्त

- गैंगस्टर एक्ट में 1104 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

mayank.srivastava@inext.co.in

LUCKNOW : अपराधियों पर लगाम कसने में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट यूपी में नंबर वन है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने यह मुकाम सिर्फ चारों पुलिस कमिश्नरेट में ही नहीं बल्कि यूपी के पांच बड़े शहरों में हासिल किया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने अपराधियों द्वारा अवैध रूप से कमाई गई करीब 350 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को जब्त कर उनकी कमर तोड़ दी है। यहीं नहीं 1104 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया।

सहयोगियों पर भी कसा शिकंजा

कमिश्नरेट पुलिस ने सिर्फ मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद ही नहीं, बल्कि प्रदेश के 25 बड़े माफिया को चिह्नित किया, जिनके नाम से लोगों में दहशत थी। पुलिस ने उनके गैंग के अन्य अपराधियों और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की। चार साल में अपराधियों की काली कमाई पर बुल्डोजर चलाया। यहीं नहीं माफिया, उनके परिजनों और सहयोगियों के लगभग 150 शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की। गैंगेस्टर एक्ट में अब तक कुल 13801 मुकदमे दर्ज कर 43294 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसके अलावा 630 अभियुक्तों के खिलाफ रासुका लगाई गई है।

अपराधों में आई कमी

यूपी में चार साल में सख्त कार्रवाई का असर ये रहा कि अपराधों की घटना में गिरावट दर्ज की गई। पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार, साल 2017 के सापेक्ष साल 2020 में डकैती के मामलों में 65.72 फीसदी, लूट के मामलों में 66.15 फीसदी, हत्या के मामलों में 19.80 फीसदी, बलवा के मामलों में 40.20 फीसदी और रेप के मामलों में 45.43 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

14 (1) गैंगस्टर एक्ट में अवैध संपत्ति की गई जब्त

जोन - मूल्य (रुपये)

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट - 350 करोड़ से अधिक

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट - 19 करोड़ से अधिक

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट - 168 करोड़ से अधिक कानपुर पुलिस कमिश्नरेट - 5 करोड़ से अधिक

आगरा - 154 करोड़ से अधिक प्रयागराज - 118 करोड़ से अधिक

बरेली - 185 करोड़ से अधिक

गोरखपुर - 266 करोड़ से अधिक

मेरठ - 112 करोड़ से अधिक

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

जोन दर्ज केस गिरफ्तारी

आगरा 1651 5620

प्रयागराज 995 3222

बरेली 2400 7552

गोरखपुर 1428 4083

मेरठ 2216 7276

लखनऊ कमिश्नरेट 346 1104

नोएडा कमिश्नरेट 358 1231

वाराणसी कमिश्नरेट 166 640

कानपुर कमिश्नरेट 201 610