लखनऊ (ब्यूरो)। मदेयगंज थाना क्षेत्र में छात्रा को अगवा कर मतांतरण कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। दरअसल, थाने में एक महिला ने गैर समुदाय के एक युवक पर बेटी को जबरन अगवा कर मतांतरण कराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

बहला-फुसलाकर ले गया अपने साथ

मूलरूप से सीतापुर की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मदेयगंज थाना क्षेत्र में रहकर आसपास के घरों में काम कर अपना परिवार चलाती है। वह अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ रहती है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि महानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू हैदराबाद निवासी मो। अरमान उसकी बेटी के संपर्क में था। आरोप है कि कुछ दिन पहले अरमान उनकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ कहीं लेकर चला गया। खोजबीन करने पर उसे इस बारे में जानकारी हुई।

कई बार बना चुका है दबाव

महिला का आरोप है कि अरमान जबरन बेटी का मतांतरण करना चाहता है। वह मतांतरण किए जाने को लेकर बेटी पर कई बार दबाव बना चुका है। ऐसे में उसे डर है कि कहीं उसकी बेटी का मतांतरण न हो जाए, इसलिए उसने अरमान से बेटी को वापस लाने को कहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पहले भी आ चुके हैं मामले

केस-1

नवंबर 2023 पारा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया था कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम परइशान रायके नाम के युवक से हुई थी। उसने खुद को हिंदू लड़का बताया था। वह लगातर उसे धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहा था। बाद में पता चला कि लड़के का नाम आकिब हैं। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था।

केस-2

जनवरी 2024 को गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने और मतांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया था। पीड़िता का आरोप था कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसका धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने आरोपी निहाल उर्फ सैयद अब्दुल अलीम जाफरी को दबोच लिया था।

केस-3

सितंबर-2023 को ठाकुरगंज एरिया में धर्म परिर्वतन का मामला सामने आया। आरोप था कि एक परिवार हिंदू धर्म से था, लेकिन सभी का धर्म बदल दिया गया है। मामले में धर्म परिर्वतन कर चुके परिवार की बेटी ने ही आरोप लगाया कि जबरदस्ती धर्म बदलवाया जा रहा है।