लखनऊ (ब्यूरो)। इसे पुलिस की लापरवाही कहें या स्पीड का जुनून, इसकी वजह से एक युवक की जान चली गई। 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चला रहे युवक की पुलिस बैरिकेड से टकराकर मौत हो गई। बेरिकेडिंग में रिफ्लेक्टर न लगा होने के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस मौत की वजह बेरिकेडिंग में रिफ्लेक्टर न लगे होने की जगह ओवर स्पीड को बता रही है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, विगत चार साल में ओवर स्पीड के चलते लखनऊ में 492 लोगों की मौत हो चुकी है। ये वे लोग थे जो कार या बाइक में थे या किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट मेंं आ गए थे।
दोस्तों संग पार्टी करके लौट रहा था
गोमती नगर उजरियांव निवासी मोहम्मद वाहिद का बेटा मोहम्मद शाहिद अपने दोस्तों के साथ फूलबाग स्थित एक होटल में खाना खाने गया था। इस दौरान पूराने डीजीपी ऑफिस कट रोड के पास लगे चेकिंग बेरियर से वाहिद की बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहिद छिटक दूर जा कर गिरा। उसके सिर और नाक से खून आने लगा। पीछे आ रहे दोस्त वाहिद को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वीजा आने से पहले आ गई वाहिद की मौत
वाहिद घर से स्कूटी से निकला था। वापसी में उसने अपनी स्कूटी दोस्त को देकर उससे रेसर बाइक चलाने के लिए ले ली थी। वाहिद बाइक चला कर आगे निकल गया था। परिजनों ने बताया कि वाहिद एसी सप्लाई का काम करते थे। पिछले कई सालों से सऊदी जाने की प्लानिंग कर रहे थे। वीजा के लिए भी अप्लाई किया था। वीजा आने से पहले उसकी मौत की खबर आ गई। वही, उसके परिवार में पत्नी अमरीन बेटा अरहान (11) और अयान (5) हैं।
बेरिकेडिंग में नहीं लगा रिफ्लेक्टर
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि रेसर बाइक से तेज रफ्तार में रेस लगा रहे थे। इस दौरान बाइक का पिछला पहिया वाहिद की गाड़ी में लड़ गया और बेरिकेडिंग में जाकर लग गया। परिजनों का आरोप है कि बेरिकेडिंग में लाइट पड़ने पर चमक देना वाला रिफ्लेक्टर नहीं लगा है। अगर वो लगा होता तो वाहिद की जान बच जाती।
केस 1
दो दिन पहले भी हुआ था हादसा
हजरतगंज में सोमवार देर रात वाल्मीकि मार्ग स्थित मंदिर के पास कार में युवक बैठकर शराब पी रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब बिना नंबर की टाटा नेक्सॉन कार सवारों को टोका तो उसने गाड़ी दौड़ा ली। मामला संदिग्ध देख पुलिस ने पीछा करते हुए सभी चौकी, पिकेट और पॉलीगान को अलर्ट किया। अलर्ट पर पुलिस ने बैरियर लगाए। इसी दौरान कार सवार दारुल शफा, अटल चौराहा, सीएम आवास चौराहे पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए 1090 की तरफ भाग। 120 की रफ्तार से फर्राटा भर रही कार को देख राहगीर किनारे हो गए। पुलिस गाड़ी का पीछा कर रही थी। जियामऊ के सामने डीजीपी कटिंग रोड पर कार का टायर फट गया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमीश अफसर निवासी हिंदनगर एलडीए कॉलोनी सरोजनीनगर बताया। पुलिस ने गाड़ी की सीज कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
केस 2
हादसे के बाद कार्रवाई फिर मामला ठंडा
21 नवंबर 2023 में जानेश्वर पार्क के पास स्टंटबाजी और ओवर स्पीड के चलते एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 वर्षीय बेटे नामिश की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और ताबड़ तोड़ कार्रवाई की। हालांकि, चंद दिनों बाद ओवर स्पीड की कार्रवाई में स्पीड धीमी पड़ गई। वहीं, ट्रैफिक पुलिस 15 अक्टूबर से 15 दिन का स्पेशल अभियान भी चला रहा है। इसमें कई बिंदुओं के साथ सबसे अहम ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने की कार्रवाई है।
अब तक हुई कार्रवाई
01 साल में 3654 ओवर स्पीड के हुए चालान
01 हजार रुपये ओवर स्पीड का जुर्माना
25 से ज्यादा रेसिंग बाइक को एक साल में किया गया सीज
50 से ज्यादा बाइकर्स के पैरेंट्स को दिया गया अल्टीमेटम
सिटी के 16 रूट्स पर तय है स्पीड मानक
शहर के अंदर अधिकतम 40 तो हाइवे पर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मान्य है। नियम तोड़ने पर 4 हजार रुपये का चालान किया जाता है।
स्पीड मानक
- दो पहिया-तीन पहिया- 40 किमी प्रति घंटा
- ड्राइवर समेत सेवन सीटर व्हीकल- 60 किमी प्रति घंटा
- ड्राइवर समेत आठ से 12 सीट वाले पैसेंजर व्हीकल -60 किमी प्रति घंटा
- इनको छोड़कर सभी पैसेंजर्स व कामर्शियल व्हीकल- 50 किमी प्रति घंटा
सिटी के इन रूट्स पर तय स्पीड लिमिट
- चारबाग से हजरतगंज होते हुए पॉलीटेक्निक-35 किमी प्रतिघंटा
- विशाल खंड थाने से हैनीमैन चौराहा-35 किमी प्रतिघंटा
- परिवर्तन चौक से आईटी चौराहा-25 किमी प्रतिघंटा
- चौक चौराहे से ठाकुरगंज-30 किमी प्रतिघंटा
- रिहायसी कॉलोनियां से होकर गुजरने वाली रोड-20 किमी प्रतिघंटा
- भीड़भाड़ वाले इलाके में-25 किमी प्रति घंटा
- ट्रांसपोर्ट नगर से स्कूटर इंडिया-40 किमी प्रतिघंटा
- चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर-30 किमी प्रतिघंटा
- लोहिया पथ-40 किमी प्रतिघंटा
- शहर के अंदर बने सभी ब्रिज पर-30 किमी प्रतिघंटा
- सभी लिंक रोड जो 100 से 500 मीटर तक-20 किमी प्रतिघंटा