लखनऊ (ब्यूरो)। पहले दोस्ती की, फिर प्यार का इजहार कर शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झांसा देता रहा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी पहले से शादीशुदा निकला। फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। सोशल मीडिया पर पीड़िता के प्राइवेट वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार उसका रेप किया। युवती प्रेमी की धोखेबाजी व प्रताड़ना से इस कदर परेशान हो गई कि उसने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या का फैसला कर लिया। लगातार मारपीट और धमकी से परेशान युवती ने प्रेमी के खिलाफ आशियाना थाना में रेप, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

6 साल पहले हुई थी दोस्ती

एलडीए कॉलोनी आशियान सेक्टर जी में रहने वाली युवती का आरोप है कि उसकी एरिया में रहने वाले सूरज सरकार से 6 साल पहले दोस्ती हुई थी। सूरज ने उसे प्रपोज किया था और दोनों ने शादी की प्लानिंग भी कर ली थी। इस दौरान सूरज ने युवती के साथ कई बार संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो सूरज ने इंकार कर दिया। बाद में पता चला कि सूरज की शादी 2019 में ही हो चुकी है।

ब्लैकमेल कर करता रहा रेप

प्रेमी के शादीशुदा होने की बात पर जब युवती ने नाराजगी जताई तो सूरज ने उससे पत्नी से तलाक लेकर शादी का झांसा दिया। इस दौरान भी वह युवती के संबंध बनाता था। काफी दिनों के इंतजार के बाद भी जब सूरज ने उसे शादी नहीं की तो युवती ने विरोध शुरू किया। जिस पर सूरज ने उसे वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

परिजनों को दी जान से मारने की धमकी

सूरज की प्रताड़ना से युवती डिप्रेशन में आ गई और उसने कई बार आत्महत्या करने का भी फैसला किया। युवती की हालत देख परिवार वाले भी उसके साथ खड़े हो गए। इस पर सूरज ने उसके घर पहुंच कर धमकी देना शुरू कर दिया और मारपीट भी की। 9 मार्च को भी सूरज ने उसके और परिवार वालों के मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद युवती ने सूरज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आशियाना थाना में तहरीर दी। युवती की तहरीर की जांच के बाद पुलिस ने सूरज के खिलाफ गंभीर धारा में केस दर्ज किया। युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ बयान दर्ज किया। पुलिस आरोपी सूरज की तलाश कर रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की बात कही।