लखनऊ (ब्यूरो)। मलिहाबाद के मोहम्मद नगर में शुक्रवार दोपहर जमीन की पैमाइश को लेकर दो चचेरे भाईयों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान एक भाई लल्लन खां ने अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ मिलकर रिश्तेदार मुनीर खां उर्फ ताज (50), भाभी फरहीन (40) और उनके बेटे हजला खान (17) की लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

काफी दिनों से चल रहा था विवाद

मोहम्मद नगर में फरीद (62) नाम का शख्स पत्नी फरहीन, बेटे हजला और चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज खां के साथ रहता है। मुनीर करीब 150 बीघा जमीन के कास्तकार हैं। इतनी ही जमीन दुबग्गा निवासी आरोपी लल्लन खां (70) के पास है। गांव से करीब एक किमी दूर मीठे नगर में तीन बीघा जमीन को लेकर दोनों भाईयों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। लोगों ने बताया कि इस जमीन पर लल्लन का कब्जा था।

चार दिन पहले मिली थी नोटिस

मुनीर की तरफ से पैमाइश के लिए महिलाबाद तहसील में वाद दायर किया गया था, जिसका नोटिस चार दिन पहले लल्लन खां के पास आया था। लल्लन को यह बात नागवार गुजरी। शुक्रवार को लेखपाल रघुवीर ने जमीन की पैमाइश की। यहां पर भी लल्लन और मुनीर के बीच विवाद हुआ, जिसे लोगों ने शांत करा दिया। पैमाइश खत्म होने के बाद दोनों परिवार अपने-अपने घर चले गए। कुछ देर बाद लल्लन अपने बेटे के साथ थार गाड़ी से मुनीर के घर पहुंच गया।

बेटे की मौके पर हुई मौत

यहां दोनों पक्षों में काफी देर तक कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपितों ने गाड़ी से रायफल निकाली और चचेरे भाई, उनकी भाभी व भाभी के बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित गाड़ी से भाग गए। आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि हजला के सिर पर गोली लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, बाकी दो ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

गांव में दहशत का माहौल

डीसीपी राहुल राज के मुताबिक, वारदात की जानकारी मिलते ही चार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान एरिया में दशहत का माहौल था। वहीं, पत्नी, बेटे और साले की मौत की पुष्टि होते ही फरीद को हार्ट अटैक पड़ गया। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हत्यारोपी पिता-पुत्र की तलाश कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से 315 बोर का खोखा भी मिला है। थार गाड़ी और राइफल बरामद कर ली गई है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं।

कई साल से चल रहा था विवाद

डीसीपी ने बताया कि पुश्तैनी जमीन को लेकर दोनों परिवारों में सालों से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हो चुकी थी। शुक्रवार को जमीन की पैमाइश को लेकर दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि मुनीर फरहीन का चचेरा भाई था। वह मूलरूप से हरदोई के संडीला का रहने वाला है।

लेखपाल की मौजदूगी में हुआ विवाद

वारदात की जानकारी मिलते ही देर-शाम पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान मृतकों के परिजनों ने हत्यारोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जमीनी विवाद को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। उसके पास लाइसेंसी राइफल कैसे आ गया इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम दबिश दी रही हंै।

एसबी शिरोडकर, पुलिस कमिश्नर लखनऊ