लखनऊ (ब्यूरो)। बीती 19 दिसंबर को इंदिरानगर सेक्टर-बी स्थित पीएनबी एटीएम का लॉक खोलकर 13.08 लाख रुपये की चपत लगा दी गई थी। हथेली पर कोड लिखकर आए नाकाबपोश ने वारदात को अंजाम दिया था। मामले में मंगलवार को उत्तरी जोन पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत तीन को पिकनिक स्पॉट जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कानपुर बेगमपुरवा निवासी नौशाद अली (26) कानपुर विधनू निवासी अभिषेक कुमार (23) और फतेहपुर निवासी आरिफ खान (25) के रूप में हुई है।

कंपनी का इंप्लॉय निकला शातिर

डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि 19 दिसंबर को इंदिरानगर इलाके के पीएनबी के एटीएम में चोरी होने का मामला सामने आया था। सीएमएस इंफो सिस्टम कंपनी के रविंद्र शर्मा ने 21 दिसंबर को कंपनी में काम करने वाले कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद एडीसीपी अभिजीत आर शंकर व एसीपी दिलीप कुमार की सुपरविजन में गाजीपुर थाना प्रभारी विकास राय की टीम ने उक्त आरोपियों गिरफ्तार किया। डीसीपी ने बताया कि इस चोरी का मास्टरमाइंड नौशाद अली था, वह एटीएम में पैसा डालने का काम करता था। उसने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वहीं चोरी की वारदात के बाद तीन आरोपी बस में सवार होकर कानपुर फरार हो गए।

कानपुर में किया पैसे का बंटवारा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद सभी ने कानपुर में पैसा का बंटवारा किया। इसके बाद आरोपी आरिफ वहां से फतेहपुर रवाना हो गया, जबकि अन्य दोनों आरोपी अपने-अपने घर रवाना हो गए। तीनों ही आरोपी आपस में दोस्त हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 9.20 लाख रुपये कैश, एटीएम में लगने वाले दो कैसेट और एक आईफोन बरामद किया है। बता दें कि चोरी की वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था। जिसके बाद पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों को दबोच लिया।