लखनऊ (ब्यूरो)। 31 दिसंबर की देर-रात गोसाईगंज मार्ग स्थित गणेश धर्मकांटा के पास कार सवार बदमाशों ने चालक को पीटकर ट्रक लूट लिया था। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटा हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया है। पुलिस की शुरुआत जांच में सामने आया कि आरोपी स्मैक का नशा करते हैं और उन्होंने न्यू ईयर की पार्टी के लिए मौरंग से भरा ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपियों को दबोचने के लिए बनाई 3 टीमें

साउथ एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि ट्रक लूट की सूचना के बाद सर्विलांस टीम समेत गोसाईगंज इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार शुक्ला की अगुवाई में तीन टीमें गठित की गईं। टीम को 2 जनवरी को सीक्रेट इंफारमेशन मिली कि लूट का ट्रक दुबग्गा थाना क्षेत्र के छोटी कॉलोनी में खड़ा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। अगले दिन पुलिस को पता चला कि लूट में शामिल कार कल्ली पश्चिम रोड पर है। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर कल्ली पश्चिम निवासी आरोपी विकास रावत (24) और बिजनौर निवासी अभिषेक (23) को दबोच लिया। पूछताछ में अन्य आरोपी अमन रावत (18), साहिल रावत (18), सौरभ रावत (19), गोविंद रावत (20) समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।

यह था मामला

31 दिसंबर की रात पुलिस को दिनेश पाल ने बताया था कि वह सहचालक अजीत कुमार के साथ ट्रक नंबर (यूपी सीटी 7366) में मौरंग लादकर हमीरपुर से बहराइच जा रहे थे। रात करीब एक बजे मोहनलालगंज गोसाईगंज मार्ग स्थित गणेश धर्मकांटा के पास पहुंचा तो कार सवारों ने ओवरटेक कर ट्रक को रुकवा लिया। फिर बदमाशों ने ट्रक से उन्हें बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद एक बदमाश ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। अन्य ने अजीत को पकड़कर कार में बैठा लिया और बदमाश ट्रक व कार लेकर भाग गए।