लखनऊ (ब्यूरो)। गुडंबा थाना के नेहरू विहार कॉलोनी में शनिवार देर-रात महिला ने प्रेमी संग मिलकर सिक्योरिटी गार्ड पति गुरु प्रसाद यादव उर्फ नीरज (40) की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में गुडंबा थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी पूनम, उसके प्रेमी शिवकुमार समेत दो दोस्त राज गौतम और रवि को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

खुर्रमनगर निवासी युवक से बढ़ी नजदीकियां

गुरु प्रसाद यादव उर्फ नीरज नेहरू विहार कॉलोनी में पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ रहता था। वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। पुलिस पूछताछ में पूनम ने बताया कि उसका पति नशे का आदी था और उससे मारपीट करता था। तंगी के चलते वह बाहर काम करने लगी। इस बीच उसकी दोस्ती मूलरूप से प्रतापगढ़ के शाहबड़ी निवासी शिवकुमार से हो गई। वह इंदिरानगर के खुर्रमनगर में अपने दोस्त रवि शर्मा और राज गौतम के साथ रहता है। इस बीच शिवकुमार से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं।

15 दिन पहले रची थी साजिश

पुलिस पूछताछ में पूनम ने बताया कि करीब 15 दिन पहले पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने प्रेमी शिवकुमार के संग पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। शिवकुमार ने इस साजिश में दोस्त राज गौतम और रवि शर्मा को भी शामिल कर लिया। इसके बाद वारदात को अंजाम देने के लिए शनिवार रात उसने घर का मेन गेट अंदर से बंद नहीं किया। रात करीब पौन दो बजे प्रेमी शिवकुमार दोस्त राज और रवि के संग पूनम के घर पहुंचा। इस दौरान कमरे में गुरु प्रसाद गहरी नींद में सो रहा था।

पत्नी ने अंदर से बंद किया दरवाजा

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गुरु प्रसाद के हाथ-पांव पकड़ लिए। उसके बाद शिवकुमार ने गुरु प्रसाद का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी घटनास्थल से फरार हो गए। उनके जाने के बाद पूनम ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। थाना प्रभारी नीतिश श्रीवास्तव ने बताया कि करीब सवा दो बजे पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने शिवकुमार व उसके दोस्त राज और रवि को संदिग्ध मानकर रोक लिया। तीनों बेहद घबराए हुए थे।

पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी

पकड़े गए संदिग्धों से जब पुलिस पूछताछ की तो वे इधर-उधर की बातें करने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्यारोपियों ने अपना जुर्म कबूला। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गुरु प्रसाद के शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपी पत्नी पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर जांच शुरू का दी है।