लखनऊ (ब्यूरो)। खुद को फर्जी आईएएस बताकर महिला पुलिसकर्मी से शादी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गोंडा के रहने वाले विजय सिंह (22) ने महिला को गुमराह कर शादी की और फिर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। इसकी हकीकत सामने आई तो पीड़िता ने मदेयगंज थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया। मामले में गुरुवार को उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह लखनऊ में रहकर पुलिस विभाग में नौकरी करती है। शिकायत में बताया कि करीब चार महीने पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात गोंडा के रहने वाले विजय नामक शख्स हुई थी। उसने कहा था कि यूपीएससी-2023 मेंंस में उसका चयन हो गया है। यकीन दिलाने के लिए उसने एक अखबार की कटिंग और घर पर मनाई जा रहीं खुशियों को लेकर वीडियो भेजा। इसके बाद आरोपी लखनऊ आया और कहा कि उससे शादी कर ले नहीं तो नौकरी लगने के बाद घरवाले तुमसे शादी नहीं होने देंगे।

चाकू और तमंचा दिखाकर डराया धमकाया

पीड़िता का आरोप है कि जब विजय की सच्चाई जाननी चाही तो उसने चाकू और तमंचा से डराकर उसके साथ जबरन संबंध बनाया। आरोप है कि डर की वजह से उसने यह बात किसी को बताई नहीं और डरकर उसने शादी कर ली। इसके बाद आरोपी उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देते हुए रुपयों की मांग करने लगा। कई बार उसने अपना वेतन तक दे दिया। मांग पूरी न करने पर उसको और परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ ही वह कई बार थाने में आकर गाली गलौज भी करता था, जिसकी वजह से वह लाइन हाजिर भी की गई है। जिससे परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस को दी। वहीं, मदेयगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।