लखनऊ (ब्यूरो)। सूर्य की पहली किरण के साथ जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर तीन पर हजारों की संख्या में लखनवाइट्स तैयार नजर आ रहे थे। हर किसी के चेहरे पर उत्साह साफ देखा जा सकता था। नन्हे-मुन्नों के साथ महिलाएं और बुजुर्गों के कदम बस फ्लैग ऑफ का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही फ्लैग ऑफ हुआ, हर किसी का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया और लखनवाइट्स निकल पड़े फन और फिटनेस का संदेश देने के लिए। मौका था एयू स्माल फाइनेंस बैैंक प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थॉन का। तीन अलग-अलग फेज (दो, पांच और ग्यारह किमी।) में आयोजित मैराथन का कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव खेल डॉ। नवनीत सहगल, एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने फ्लैग ऑफ किया। पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने पार्टिसिपेंट्स को मैराथन के फायदे बताए साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह से यहां जोश के साथ दौड़ रहे हैं, ठीक उसी तरह जिंदगी में भी हर गोल को अचीव करने के लिए दौडऩा है।

ये भी रहे मौजूद

फ्लैग ऑफ में पद्मश्री एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह, अर्जुन अवॉर्डी हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय, मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्यागिरी, एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एनसीसी डायरेक्टर उप्र। कर्नल रॉबिन कुमार, एयू स्माल फाइनेंस बैैंक (इंडियाज लार्जेस्ट स्माल फाइनेंस बैैंक) के रीजनल मैनेजर ब्रांच बैैंकिंग कुनाल बिजलानी, रीजनल बिजनेस मैनेजर व्हील्स मो। सिराज और सीनियर वाइस प्रेसीडेंट मार्केटिंग पर्सनल बैैंकिंग निशांत गहलोत, सेेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल, डीजे आई नेक्स्ट के सीईओ आलोक सांवल, डीजे आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

किसी के कदम नहीं रुके

भले ही पार्टिसिपेंट्स अलग-अलग कैटेगरी में दौड़े हों, लेकिन किसी के कदम नहीं रुके। मैराथन के एंड प्वाइंट पर आने के बाद भी पार्टिसिपेंट्स का जोश हाई नजर आ रहा था। इसके बाद पार्टिसिपेंट्स ने जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर दो के पीछे पार्क एरिया में आयोजित कल्चरल इवेंट्स में आकर रॉक बैैंड, सिंगिंग-डांसिंग और मैजिक शो और जुंबा डांस का आनंद लिया। हेल्थॉन में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स के चेहरों पर थकान का नामो निशान नहीं था। स्कूली बच्चे हों, महिलाएं हों, युवा शक्ति हो या फिर सीनियर सिटीजंस, हर कोई मस्ती के मूड में नजर आ रहा था।

तालियों से स्वागत

मैराथन रूट पर जगह-जगह पार्टिसिपेंट्स का जोरदार स्वागत भी किया गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जगह-जगह रुक कर पार्टिसिपेंट्स का हौसला बढ़ाया। पार्टिसिपेंट्स की सुरक्षा के लिए पुलिस और एंबुलेंस जगह-जगह तैनात रहीं। इसके साथ ही सभी रूट प्वाइंट पर पेयजल इत्यादि के भी इंतजाम रहे, जिससे पार्टिसिपेंट्स को कोई समस्या नहीं हुई।

मिला कैश प्राइज, तो खिले चेहरे

हेल्थॉन के अंतिम चरण में लकी ड्रॉ भी निकाले गए। जिसमें पार्टिसिपेंट्स को कैश प्राइज और आकर्षक उपहार मिले। कैश प्राइज और आकर्षक उपहार मिलने से पार्टिसिपेंट्स की चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई।

इन्हें मिला कैश प्राइज (फोटो)

11 किमी

पार्टिसिपेंट्स कैश प्राइज

सुभाष चौहान 11 हजार

अभिषेक यादव 7 हजार

प्रवीन कुमार सिंह 5 हजार

5 किमी

पार्टिसिपेंट कैश प्राइज

प्रेम थापा 7 हजार

प्रियांशू 5 हजार

रोहित कुमार 3 हजार

2 किमी

पार्टिसिपेंट्स कैश प्राइज

सानिया पठान 5 हजार

राज बहादुर 3 हजार

धनेश गुप्ता 1 हजार

इन्हें मिला गिफ्ट हैैंपर

अभिषेक सिंह, अहमद हुसैन, अतुल सिंह, शिवम यादव, विवेक अग्रवाल इत्यादि पार्टिसिपेंट्स को आकर्षक गिफ्ट्स हैैंपर भी मिले।

जीवन की रेस में भी फस्र्ट आना है

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट के लिए फिट भारत, स्वस्थ भारत और मजबूत भारत बनाना है। इस तरह के इवेंट्स से लोगों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। जिस तरह से यहां पर पार्टिसिपेंट्स फस्र्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैैं, ठीक उसी तरह वे जीवन की हर रेस में फस्र्ट आएंगे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को फन और फिटनेस का संदेश देने के लिए आयोजित किए गए इस इवेंट के लिए थैैंक्स। हमें उम्मीद है कि आगे भी इस तरह के इवेंट्स का आयोजन होता रहेगा। हम सभी पार्टिसिपेंट्स से भी अपील करते हैैं कि देश और प्रदेश को स्वच्छ और फिट बनाए रखने में अपना सहयोग दें।जितिन प्रसाद, कैबिनेट मिनिस्टर, पीडब्ल्यूडी

नियमित रूप से एक्सरसाइज करें

हर किसी को अपनी फिटनेस बरकरार रखने को लेकर सोचने की जरूरत है। मेरा तो यही मानना है कि सभी को अपने लिए टाइम जरूर निकालना चाहिए। इस टाइम में मॉर्निंग या इवनिंग वॉक करें, एक्सरसाइज या योगा करें। जो लोग खुद के लिए समय निकालते हैैं, वे हमेशा फिट और हेल्दी रहते हैैं। मेरी सबसे यही अपील है कि नियमित रूप से एक्सरसाइज जरूर करें साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

डॉ। नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव, खेल

अच्छी फिटनेस बेहद जरूरी

मेरा यही सुझाव है कि हर किसी को खुद को फिट रखने के लिए कवायद करनी चाहिए। अगर आप फिट और हेल्दी रहेंगे तो जीवन में आने वाली हर एक चुनौती का आसानी से सामना कर सकेंगे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए एक बेहतर मंच दिया है। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे लोग यह जान सकें कि खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए क्या करना है।

पीयूष मोर्डिया, एडीजी जोन, लखनऊ

खुद को फिट रखना है जरूरी

अगर आपको फिट और हेल्दी रहना है तो अपने लिए टाइम निकालना ही होगा। हेल्थॉन जैसे कार्यक्रम इसके लिए बेहतर माध्यम हो सकते हैैं। हेल्थॉन जैसे इवेंट्स में पार्टिसिपेट करके खुद को आसानी से फिट और हेल्दी रखा जा सकता है। जो लोग नियमित रूप से टहलते हैैं, उनमें एनर्जी लेवल हाई रहता है। ऐसे में हर किसी के लिए नियमित एक्सरसाइज जरूरी है।

महंत देव्यागिरी, मनकामेश्वर मठ मंदिर

बदल रहा है लखनऊ

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने एक शानदार इवेंट का आयोजन किया है। भागमभाग भरी जिंदगी में लोग खुद को फिट रखने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैैं, जबकि नियमित रूप से एक्सरसाइज बेहद जरूरी है। हेल्थॉन जैसा इवेंट लखनऊ को अलग लेवल पर लेकर जा रहा है। इवेंट में हजारों की संख्या में शामिल लोग फन और फिटनेस का संदेश देंगे, यह कितनी अच्छी बात है। हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में भी हेल्थॉन जैसे इवेंट ऑर्गनाइज किए जाएंगे।

इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त

बेहद शानदार आयोजन

पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा हो, फन या फिटनेस का, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से हर बार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाता है साथ ही लोगों को कनेक्ट करते हुए उनके अंदर भी इस दिशा में काम करने के लिए जोश भरा जाता है। हेल्थॉन इवेंट एक शानदार आयोजन है और हजारों की संख्या में शामिल लोग खासे उत्साहित दिखे। यह एक अच्छा संकेत है। अब लोग कहीं न कहीं फिटनेस को लेकर जागरूक हो रहे हैैं।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए

जीवन का महत्वपूर्ण अंग है खेल

अगर खुद को फिट और हेल्दी रखना है तो सबसे बेहतर जरिया है खेल। किसी भी खेल में पार्टिसिपेट करके खुद के अंदर हाई लेवल एनर्जी पैदा की जा सकती है। आज जितने भी पार्टिसिपेंट्स हेल्थॉन में आए हैैं, उन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि अब लोग कहीं न कहीं खुद की फिटनेस को लेकर जागरूक हो रहे हैं। अब इसी तरह आगे भी खुद को फिट रखने के लिए मेहनत करनी होगी।

पदमश्री सुधा सिंह, एथलीट

यहां आकर अच्छा लगा

इस इवेंट में आकर गौरवांवित महसूस कर रहा हंू। बच्चों से लेकर हर एज ग्रुप को लोग हेल्थॉन में पार्टिसिपेट कर रहे हैैं। मेरी यही अपील है कि हर किसी को स्पोट्र्स के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। जो भी व्यक्ति ऐसा करेगा, निश्चित रूप से उसे हेल्दी लाइफ के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी। हर किसी को खुद और अपने फैमिली मेंबर्स को फिट रखने के लिए टाइम मैनेजमेंट करना होगा।

ललित उपाध्याय, अर्जुन अवार्डी, हॉकी प्लेयर