लखनऊ (ब्यूरो)। सोमवार को पांचवें चरण के लिए वोटिंग हुई। लखनऊ में भी वोटिंग को लेकर काफी उत्साह नजर आया, जिनमें फर्स्ट टाइम वोटर्स और महिलाएं सबसे आगे नजर आईं। ज्यादातर लोग सुबह के समय वोट डालने निकले ताकि तेज धूप और हीटवेव से बचा जा सके। वोट डालने के बाद लोग सेल्फी प्वाइंट्स पर फोटो भी खिंचवा रहे थे।

फर्स्ट टाइम वोटर्स से बातचीत

दिल्ली से लखनऊ सिर्फ वोट करने आई

मैैं दिल्ली में पढ़ाई कर रही हूं। मैैं लखनऊ केवल वोट डालने के लिए आई हूं। देश की प्रगति मेरे लिए एक अहम मुद्दा है और उसी को देख कर मैंने वोट डाला है। मेरा ये पहला वोट होगा। पहले अपने पेरेंट्स को वोट डालते देखती थी और अब खुद वोट डाल कर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान देने का मौका मिला है।

शर्मिष्ठा निगम

देश साफ हो और लोग सुरक्षित हों

मैैंने पहली बार वोट डाला है। मैैं काफी ज्यादा एक्साइटेड थी। सुबह ही अपने परिवार के साथ वोट डालने आ गई थी। मेरे लिए सफाई और सुरक्षा एक अहम मुद्दा है। इसी को देखते हुए मैंने वोट डाला है।

मानवी भार्गव

पहली बार वोट देने को था उत्साहित

मैैं पहली बार वोट देने को लेकर बहुत उत्साहित था। सुबह सात बजे ही मैैं अपने परिवार के साथ वोट डालने आ गया था। उस समय गर्मी भी कम थी। मैैं चाहता हूं कि एजुकेशन सेक्टर में थोड़ा सुधार हो और रोजगार के भी अवसर बढ़ें। मेेरा मानना है कि सभी को वोट डालना चाहिए।

आर्यन प्रधान

महंगाई कंट्रोल करने पर देना चाहिए ध्यान

मैैं अपने पेरेंट्स के साथ सुबह 9 बजे वोट डालने पहुंची। अंदर गई तो देखा कि सभी लोग वोट डालने के लिए काफी जोश में थे। सुबह यहां थोड़ी ज्यादा भीड़ थी। मेरे लिए महंगाई एक बड़ा मुद्दा है और मैैं इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए वोट डाल कर आई हूं।

शीला सिंह

गर्मी के कारण सुबह वोट डाला

मैैं भी आज पहली बार वोट डालने आई थी। दोपहर तक गर्मी बढ़ जाती है इसलिए सुबह ही वोट डालने पहुंची। पहले वोट डाला, फिर बाकी काम किए। मेरे हिसाब से सभी को वोट करने जाना चाहिए। इसे छुट्टïी का दिन नहीं समझना चाहिए। मेरे लिए एजुकेशन एक अहम मुद्दा है और मैैं चाहती हूं की इसपर भी ध्यान दिया जाए।

श्रिया

वोटिंग के लिए अच्छे इंतजाम

मैैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस बार लोकसभा चुनाव में वोट करने का मौका मिला। यहां का इंतजाम काफी अच्छा था और गर्मी से बचाने के लिए लोगों को लस्सी भी दी जा रही थी। सभी कर्मचारियों ने बहुत सहयोग किया और सारी प्रक्रिया को आसान बना दिया।

वर्षा श्रीवास्तव

महिलाओं से बातचीत

दिव्यांगों के लिए भी अच्छे इंतजाम

मैैं हर चुनाव में वोट डालती हूं। मेरा मेन मुद्दा है कि हमारे सिर पर छत होनी चाहिए। अगर सिर पर छत ही नहीं होगी तो अच्छी सड़कों और अच्छी चीजों का क्या करेंगे। इलेक्शन कमिशन ने पोलिंग बूथ पर दिव्यांगजनों के लिए अच्छे इंतजाम किए। यहां हर जगह रैैंप थे और सहायता करने के लिए लोग भी थे। इलेक्शन कमिशन ने शहर में आइकन्स बनाए हुए हैैं। लखनऊ की तरफ से उन्होंने मुझे दिव्यांग आइकन बनाया है।

मृदु गोयल

प्रयागराज से सिर्फ वोट करने आई हूं

इस साल तो मैैं प्रयागराज से वोट डालने आई हूं। मेरे पति इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में हैैं और काफी व्यस्त रहते हैैं, फिर भी हम अपना समय निकाल कर रात को ही यहां पहुंचे और वोट डाल कर अभी वापस भी चले जाएंगे। मेरे लिए मेन मुद्दा है डेवेलपमेंट। मैैं चाहती हूं कि पूरे देश का विकास हो।

हनी अंबरदार

वोट देना मेरी ड्यूटी है

मेेरी उमर 84 साल है। इस बार भी मैैं मतदान करने आई हूं क्योंकि ये मेरी ड्यूटी है। मैैं ठीक से चल नहीं पाती लेकिन यहां के लोगों ने मेरी बहुत मदद की। मेरे लिए व्हीलचेयर का इंतजाम भी किया था। मैैं अपना वोट उसी को दूंगी जो देश में ठोस विकास करेगा।

नीला रॉय

हेल्थकेयर सेक्टर पर होना चाहिए काम

मैैं और मेरे पति हरदोई में रहते हैैं और इतनी दूर वोट डालने के लिए आए हैैं। हम दोनों डॉक्टर्स हैैं और वहां काम होने की वजह से अभी चले भी जाएंगे। मेरा मानना है कि अभी हेल्थकेयर सेक्टर पर काम करने की जरूरत है। कई बार लोगों को स्ट्रेचर या बेड भी नसीब नहीं होता हैै। इस लिए मैैं चाहती हूं की ऐसी पार्टी पावर में आए जो इन सब मुद्दों पर भी ध्यान दे।

विनीता शर्मा

सारे काम छोड़ सबसे पहले वोट डालने जाती हूं

वोटिंग के लिए मैैं और मेरे पति सुबह जल्दी उठ जाते हैैं और सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट डालने आते हैैं। मेरे लिए महंगाई एक बहुत बड़ी समस्या है। देश में महंगाई बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में गरीब आदमी कैसे जिएगा। मैैं चाहती हूं कि एक ऐसी सरकार बने जोकि महंगाई की इस समस्या को कम कर सके।

जया