लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन की ओर से लांच की गई वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से पोलिंग बूथ के बारे में आसानी से जानकारी हासिल की जा सकेगी। इसके साथ ही वोटर्स यह भी जान सकेंगे कि पोलिंग बूथ पर कितनी वेटिंग हुई है। वोटर्स को इस बाबत जानकारी दी जा रही है, जिससे सभी वोटर इस सुविधा का लाभ ले सकें।

वोटर्स को दी जा रही जानकारी

हाल में ही वेबसाइट लांच की गई थी, जिसका प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा बूथ की लोकेशन पता करने के लिए वेबसाइट भी शुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति https://boothlocation.in पर जा कर अपने बूथ की लोकेशन जान सकता है। इस लिंक के द्वारा आप अपने बूथ की वोटर लिस्ट भी देख सकते हैं। निर्वाचन वाले दिन इस लिंक पर किस बूथ पर कितनी वेटिंग है इसकी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण

केकेसी पीजी कालेज में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की उपस्थिति में पीठासीन अधिकारियों को एमपीएस एप का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई।

दर्ज होगी एफआईआर

प्रथम पाली व द्वितीय पाली में 1181 पीठासीन अधिकारी एवं 3600 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के सापेक्ष कुल 3517 प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रकार पीठासीन अधिकारी की कुल उपस्थिति 98.41 प्रतिशत तथा मतदान अधिकारी की कुल उपस्थिति 97.69 प्रतिशत रही। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होगी। उन्होंने बताया की ट्रेनिंग लेना सभी के लिए अनिवार्य है, किसी भी दशा में ट्रेनिंग छोड़ी नहीं जा सकती।