लखनऊ (ब्यूरो)। लोकतंत्र के महापर्व में सुबह के वक्त तो वोटर्स का जोश हाई रहा लेकिन जैसे जैसे तापमान ने जोर पकड़ा, वोटर्स के कदम बामुश्किल घरों से बाहर निकले। लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं में बुजुर्गों, महिलाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स में खासा उत्साह देखने को मिला। सभी विधानसभाओं में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी देखने को मिले। हालांकि एक दो मतदान केंद्रों पर वोटर्स को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा।

मध्य विधान सभा

वोटिंग प्रतिशत-52.42

धूप बढ़ते ही पोलिंग बूथ पर छाया सन्नाटा

लखनऊ मध्य विधान सभा में गोखले मार्ग स्थित रेड हिल स्कूल पोलिंग सेंटर पर सुबह 8 बजे एक ही परिवार की तीन पीढ़ी एक साथ वोट करनी पहुंची। वोट देने के बाद उनका उत्साह सेल्फी प्वाइंट पर भी दिखा। पूरे परिवार ने वोट देने के बाद एक साथ फोटो सेशन कराया। इस बूथ पर सुबह 7 बजे से ही वोटर्स का उत्साह नजर आ रहा था। वोट देने के लिए मार्निंग वॉक के लिए निकले बुजुर्ग पहले घर जाने की जगह सीधे पोलिंग सेंटर पहुंचे और वोटिंग की। वहीं, कई परिवार के सदस्य ग्रुप में पोलिंग सेंटर पहुंचे और वोटिंग की। पोलिंग सेंटर में मार्निंग 7 बजे से 11 बजे तक लोगों में उत्साह देखा गया, लेकिन दोपहर होते होते गर्मी के चलते पोलिंग परसेंटेज भी गिरता चला गया।

बुजुर्गों ने 11 बजे तक की जमकर वोटिंग

मध्य विधान सभा के पोलिंग सेंटर में सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक बुजुर्ग ने अपने परिवार के साथ वोटिंग की, जबकि सुबह 9 बजे के बाद महिलाओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ। कोई व्हीकल से तो कोई पैदल ही पोलिंग सेंटर पहुंचा। हालांकि, दोपहर एक बजे से लेकर चार बजे तक वोटर्स का उत्साह बढ़ती गर्मी के साथ कम नजर आया। 2019 लोक सभा इलेक्शन में मध्य विधान सभा में 53.92 परसेंटेज पोलिंग हुई थी जबकि इस बार वोटर्स ने कम उत्साह दिखाया और वोट परसेंटेज 52.42 तक ही सीमित रह गया।

कैंट विधानसभा सीट

वोटिंग प्रतिशत: 49.28

तेज शुरुआत के बाद दोपहर में दिखा सन्नाटा

सुबह करीब 9:30 बजे कैंट क्षेत्र स्थित हरीचंद इंटरमीडिएट कॉलेज, सदर में बने पोलिंग स्टेशन पर सन्नाटा दिखा। वोट डालने आये हरचरण सिंह ने बताया कि वो पूरे परिवार के साथ वोटिंग करने आये हैं। पहली बार वोट डालने उनकी पोती भी आई है।

बुजुर्ग और महिलाएं अधिक दिखीं

पोलिंग सेंटर पर सन्नाटा पसरा हुआ था। गिनती के ही वोटर्स नजर आये। वहीं, एनसीसी कैडेट्स भी लोगों की मदद के लिए मौजूद रहे। वहां, मौजूद अधिकारियों ने बताया आसपास कई वोटिंग स्थल है इसलिए भीड़ कम है।

कुछ भीड़ नजर आई

पुराना किला स्थित लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज में सुबह 9:55 पर कुछ लोगों की लाइन नजर आई। जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। वहीं, 86 वर्षीय रानी श्रीवास्तव वोट देने आई तो वहां मौजूद कर्मचारी ने तत्काल उनको व्हीलचेयर पर बैठाकर बूथ तक पहुंचाया। वहीं, मेडिकल बूथ पर कई लोग ओरआरएस और पेट दर्द की गोली लेकर चले गए।

वोटर्स की कम रही भीड़

लालकुआं स्थित शशिभूषण डिग्री कॉलेज में सुबह तेजी से मतदान हुआ तो दोपहर होते होते सन्नाटा छा गया। एक पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को मतदान के लिए घरों से बुलाकर ला रहे थे। ऐसा ही नजारा इसी एरिया के इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज में दिखा। गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दोपहर 1 बजे के बाद गिनती के लोग ही मतदान के लिए आते दिखे। यहां लोगों ने बताया कि सुबह लोगों की ज्यादा भीड़ थी। धूप बढ़ने के साथ लोगों की संख्या कम होती गई है।

उत्तरी विधानसभा

वोटिंग प्रतिशत- 51.48

नए बूथ का पहला वोटर बनकर बेहद खुशी हो रही है

समय सुबह का पौने सात बजे, स्थान कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट में पहली बार बना स्मार्ट मतदान केंद्र। यहां लाइन में सबसे आगे 80 वर्षीय विनोद कुमार दीक्षित खड़े हुए थे। उनकी आंखों में अपने मताधिकार का यूज करने संबंधी खुशी साफ देखने को मिल रही थी। जैसे ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, वो बेहद जोश के साथ अंदर गए और अपना वोट डाला। इसके बाद बाहर आकर उन्होंने कहाकि नए पोलिंग बूथ का पहला वोटर बनकर बेहद खुशी हो रही है। हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

पहली बार बना पोलिंग बूथ

उत्तरी विधानसभा के अंतर्गत पहली बार कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट में स्मार्ट मतदान केंद्र बनाया गया था। इस मतदान केंद्र के बन जाने से पांच अपार्टमेंट में रहने वाले हजारों मतदाताओं को खासी राहत मिली और वोटिंग में उनका जोश भी हाई रहा। जिन अपार्टमेंट्स के लोगों को फायदा मिला, उनमें सृष्टि अपार्टमेंट, स्मृति अपार्टमेंट, जनेश्वर एंक्लेव, सरगम अपार्टमेंट और सुलभ आवास शामिल रहा।

महिलाओं और युवाओं में जोश

अब अगर पूरी विधानसभा की बात की जाए तो सभी मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटर्स की भीड़ नजर आई। सबसे अधिक जोश फर्स्ट टाइम वोटर्स और महिलाओं में नजर आया। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती गई, मतदान केंद्रों पर भीड़ कम होती गई। शाम चार बजे के बाद एक बार फिर से वोटर्स बाहर निकले और मतदान किया।

पूर्वी विधानसभा

वोटिंग प्रतिशत- 52.24

रोज तो समय से दुकान खोलते हैैं, आज पहले मतदान करेंगे

समय सुबह सवा सात बजे, स्थान पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत आने वाला मतदान केंद्र डीपीएस इंदिरानगर। यहां भी सुबह से ही वोटर्स की लंबी लाइन देखने को मिली। यहां पर प्रोविजन स्टोर संचालक आकाश मिड्ढा नजर आए। जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैैं रोज सुबह साढ़े छह बजे अपना प्रोविजन स्टोर खोल देता हूं लेकिन आज पहले मतदान करूंगा, फिर दुकान खोलूंगा। मतदान से बढ़कर कुछ नहीं।

यहां भी आधी आबादी का दिखा दम

समय दोपहर का 12 बजे, स्थान हरिहर नगर स्थित बासुदेव मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज। तेज धूप के बावजूद यहां पर भी वोटर्स की संख्या अच्छी खासी देखने को मिली। इस पोलिंग बूथ पर भी महिलाओं और युवा वोटर्स की संख्या ज्यादा रही। कई महिलाएं अपने साथ छोटे बच्चों को लेकर लेकर आई थीं। लाइन होने के बावजूद महिलाओं के कदम टिके रहे और मतदान करने के बाद ही वहां से निकलीं।

यहां भी दिखी भीड़

अब पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत अन्य पोलिंग बूथ जैसे सेक्टर बी, इंदिरानगर, कुकरैल बाईपास के पास, लेखराज मार्केट रोड, भूतनाथ मार्केट, सेक्टर 25, इंदिरानगर की बात की जाए तो यहां भी सुबह पौने सात बजे से ही वोटर्स की लाइन देखने को मिली। मॉर्निंग वॉक पर निकले वोटर्स ने पहले अपने मताधिकार का यूज किया फिर जलपान किया। दोपहर 12 बजे तक पोलिंग बूथ पर वोटर्स का उत्साह देखने को मिल रहा था। इसके बाद जैसे-जैसे धूप तेज हुई, वोटर्स की संख्या में गिरावट देखने को मिली।