लखनऊ (ब्यूरो)। केंद्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि के अंतर्गत जनपद लखनऊ को ऋण वितरण में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम स्थान मिला है। स्थानीय निकाय निदेशालय में आयोजित कार्यकम के मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया, जिसे अपर नगर आयुक्त एवं परियोजना अधिकारी डूडा लखनऊ द्वारा ग्रहण किया गया।
इस वजह से मिला पुरस्कार
यह पुरस्कार जनपद लखनऊ को ऋण वितरण में दिया गया है। कोरोना काल में प्रभावित पथ विक्रेताओं के रोजगार को पुन: स्थापित किये जाने के लिए शुरू की गई इस योजना अंतर्गत जनपद लखनऊ में अब तक 114792 ऋण वितरित किए जा चुके हैं। योजना के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को 10000, 20000 एवं 50000 का ऋण प्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम मेें विशिष्ट अतिथि राकेश राठौर, राज्यमंत्री, नगर विकास उप्र शासन भी मौजूद रहे।
******************************************
सिविल डिफेंस ने सीपीआर देना सिखाया
सीएमएस राजाजीपुरम शाखा में सीपीआर जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सिविल डिफेंस लखनऊ के सहयोग से कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके माध्यम से बच्चों और टीचर्स को सीपीआर तकनीक में दक्ष किया गया। सिविल डिफेंस के राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने सिविल डिफेंस के महत्व की जानकारी दी। सिविल डिफेंस लखनऊ के आपदा विशेषज्ञ सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर सुमित मौर्य ने सीपीआर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को सीपीआर देना आना चाहिए। किसी को कभी भी कहीं भी किसी भी उम्र में हार्ट अटैक पड़ सकता है। ऐसे में सीपीआर की जानकारी जरूरी है। टीचर्स और स्टूडेंट्स ने डमी पर सीपीआर देने की प्रैक्टिस की। स्पोर्ट्स टीचर लक्ष्मी त्रिपाठी ने सिविल डिफेंस के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।