लखनऊ (ब्यूरो)। शनिवार रात कैंट थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित मरी माता मंदिर के पास एंटी डेमो सूमो कार (पुलिस वाहन) के सामने कुत्ता आने से दर्दनाक हादसा हो गया था। जिसमें 6 पुलिसकर्मियों समेत कुल 15 लोग घायल हो गए थे। देर-रात इलाज के दौरान ट्रॉमा में अर्जुनगंज निवासी प्रिया (14) और नीलम (35) की मौत हो गई। रविवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ केजीएमयू ट्रामा सेंटर और लोहिया अस्पातल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और सभी को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया।

मार्केट से सब्जी लेने गई थी नीलम

मृतक नीलम के घरवालों ने बताया कि अर्जुनगंज में नीलम अपने पति विनय कुमार, दो बच्चे अनिकेत और आयुष के साथ रहती थी। वह शनिवार शाम पड़ोस में रहने वाली प्रिया के साथ मार्केट में सब्जी लेने गई थी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी से दर्दनाक हादसा हो गया। परिजनों ने बताया कि नीलम के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। ट्रामा में इलाज चल रहा था, जहां देर रात नीलम ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही बच्चे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि अनिकेत 5वीं और आयुष तीसरी क्लास में पढ़ते हैं। इन बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।

7वीं क्लास की छात्रा थी प्रिया

वहीं दूसरी ओर, अर्जुनगंज के गयानंद पुरा निवासी संतोष की बेटी प्रिया की भी इस हादसे में मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि प्रिया प्राइवेट स्कूल में 7वीं क्लास की छात्रा थी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता संतोष ने सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा, नौकरी और आवास की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरी लाडली ही मेरी सबकुछ थी, लेकिन अब इस दुनिया में नहीं रही। वहीं दूसरी तरफ, नीलम के भाई राहुल ने भी मुआवजा की मांग की है। बताया गया कि नीलम और प्रिया के सिर पर गंभीर चोटें लगने से मौत हुई है।

2 की हालत अभी गंभीर

हादसे के बाद घायलों को ट्रॉमा सेंटर और लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन दोनों ही जगहों पर 13 घायलों का इलाज चल रहा है। जहां विजय कुशवाहा और खालिद आजम की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि दोनों के सिर पर चोट लगने से खून का जमाव हो गया है। इनको केजीएमयू ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर पर रखा गया है। अन्य घायलों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।

घबराए नहीं, सरकार आपके साथ: सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ घायलों का हाल जानने के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर और लोहिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल मरीजों से पूछा कि इलाज में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। पहले से अब आराम है। इस पर मरीजों ने कहा कि डॉक्टर उनका इलाज करने के साथ लगातार ध्यान रख रहे हैं, वे लोग पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि आप लोग बिल्कुल मत घबराइये, सरकार आपके साथ है। इसके बाद सीएम ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज कोई कमी नही होनी चाहिए, इनका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्हें खाने-पीने की सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएं।

यह था पूरा मामला

बता दें कि शनिवार रात 7.45 बजे कैंट थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित मरी माता मंदिर के पास कुत्ते को बचाने में एंटी डेमो सूमो कार अनियंत्रित होकर दो कारों से टकरा गया था। हादसे में छह पुलिसकर्मी समेत कुल 15 लोग घायल हो गए थे। इंटरसेप्टर के पीछे यह वाहन चल रहा था। एक कुत्ता इसके नीचे आ गया था, इससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दो कारों से टकरा गया था।