लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में दूसरे की जगह एग्जाम देने का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीएससी नर्सिंग के छात्रों द्वारा अन्य की जगह 2023 की प्रवेश परीक्षा दी गई। इसकी शिकायत के बाद संस्थान की ओर से जांच समिति गठित की गई थी, जिसकी जांच में चार छात्र इसमें संलिप्त मिले हैं। इन चारों छात्रों को निलंबित करने के साथ ही इन पर आर्थिक दंड भी लगाया गया है।

चार छात्र पाये गये दोषी
केजीएमयू में बीएससी नर्सिंग कोर्स चलाया जाता है। बीएससी नर्सिंग कोर्स 2023 की प्रवेश परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए थे। इस दौरान संस्थान को शिकायत मिली थी कि कई अभ्यर्थियों की जगह दूसरे छात्रों ने एग्जाम दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संस्थान की ओर से जांच बैठाई गई थी। जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट वीसी को सौंपी गई। जिसमें चार छात्र दूसरों की जगह परीक्षा देने के दोषी पाए गए। वीसी के अनुमोदन के बाद कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ। रश्मि पी जॉन ने इन चारों छात्रों को निलंबित कर दिया है।

छह माह का निलंबन और आर्थिक दंड
दोषी पाए गए चारों छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और सभी पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। निलंबन की अवधि के दौरान ये चारों छात्र हॉस्टल में भी नहीं रहेंगे। इनके पेरेंट्स को इसकी जानकारी दे दी गई है।

पहले भी आ चुका है मामला
गौरतलब है कि इससे पहले भी यहां दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे छात्र पकड़े जा चुके हैं। 2022 में मेडिसिन असेसमेंट टेस्ट के दौरान 2020 बैच के जूनियर एमबीबीएस के छात्र सीनियर्स की जगह परीक्षा दे रहे थे। जिसके बाद केजीएमयू प्रशासन द्वारा जांच के बाद करीब 42 एमबीबीएस के छात्रों को आठ सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था। जिसमें 21 सीनियर और 21 जूनियर छात्र शामिल थे।