लखनऊ (ब्यूरो)। भीषण गर्मी के कारण राजधानी के कई इलाकों में बिजली संकट गहराता जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए मध्यांचल डिस्कॉम की ओर से अधिक बिजली डिमांड वाले एरियाज को फोकस करते हुए एक्शन प्लान बनाया गया है। इस एक्शन प्लान को इंप्लीमेंट करने की वजह यही है कि उपभोक्ताओं को लंबे समय के लिए बिजली संकट का सामना न करना पड़े।

लगातार बढ़ रही डिमांड

इस समय राजधानी के सभी इलाकों में बिजली की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। कई इलाके तो ऐसे हैैं, जहां चार से पांच गुना तक बिजली की डिमांड बढ़ गई है। इसकी वजह से लोगों को ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा समस्या फैजुल्लागंज, दाउदनगर और राजाजीपुरम एरिया में देखने को मिल रही है। हालांकि, अब इन इलाके में बिजली संकट से निपटने के लिए अस्थाई इंतजाम कराए गए हैैं।

रात के वक्त बढ़ रही डिमांड

सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड रात के वक्त बढ़ रही है। रात 12 बजे के बाद सबसे अधिक डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। गोमतीनगर, इंदिरानगर, सरोजनीनगर, महानगर, अलीगंज समेत कई इलाके ऐसे हैैं, जहां रात के वक्त सबसे अधिक बिजली डिमांड सामने आ रही है। वहीं कई इलाके ऐसे भी हैैं, जहां कटिया लगाए जाने की वजह से सिस्टम फेल होने संबंधी समस्या सामने आ रही है।

एरियावाइज लोडिंग परसेंटेज

एरिया लोड परसेंटेज

सरोजनीनगर 69

चिनहट 86

कुर्सी रोड 62.44

बीकेटी 31.48

गोमतीनगर 84.33

हरदोई रोड 90.83

कानपुर रोड 66.33

हनुमान सेतु 54.67

खुर्रमनगर 78.45

इंदिरानगर 77.86

एसजीपीजीआई 44.68

ये बनाया है प्लान

1-ट्रांसफॉर्मर पहुंचाना-अगर किसी भी एरिया में ट्रांसफॉर्मर फुंक जाता है तो तत्काल मुख्यालय से उक्त स्थान पर ट्रांसफॉर्मर भिजवाया जाएगा। जिससे उस एरिया के लोगों को अधिक वक्त तक बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेेगा।

2-फॉल्ट-अगर किसी भी एरिया से फॉल्ट होने संबंधी समस्या सामने आती है तो मेंटीनेंस टीम की ओर से तुरंत कदम उठाए जाएंगे और कम से कम समय में फॉल्ट को ठीक किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट भी बनाई जाएगी, जो मध्यांचल मुख्यालय जाएगी।

3-नाइट कॉम्बिंग-बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ नाइट चेकिंग कैंपेन शुरू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उन एरियाज में ज्यादा फोकस किया जा रहा है, जहां बिजली चोरी के मामले पूर्व में पकड़े गए हैैं या वर्तमान में बिजली चोरी हो रही है। इसकी वजह से सिस्टम ओवरलोड हो रहा है।

4-ट्रांसफॉर्मर रिप्लेसमेंट-अगर किसी एरिया में लोड बढ़ रहा है और ट्रांसफॉर्मर की क्षमता कम है तो वहां पर तत्काल हाई कैपेसिटी वाले ट्रांसफॉर्मर लगवाए जा रहे हैैं। अभी तक 50 से अधिक प्वाइंट्स पर ये कदम उठाया जा चुका है।

5-सप्लाई रिपोर्ट-मध्यांचल की ओर से एरियावाइज बिजली सप्लाई और डिमांड की भी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। जिससे यह पता चल सकेगा कि किस एरिया में कितनी डिमांड है और उस डिमांड के आधार पर बिजली की कितनी सप्लाई हो रही है। अभी तक तो डिमांड के अनुसार ही सप्लाई की जा रही है।

सुरक्षा उपकरण दिए जाएंगे

मध्यांचल एमडी भवानी सिंह खंगारौत ने निर्देश दिए हैैं कि बिना सुरक्षा उपकरणों के कोई लाइन स्टाफ साइट पर काम नहीं करेगा। पहले तो लाइन स्टाफ को सुरक्षा ब्रीफिंग दी जाएगी। अगर लाइन स्टाफ के पास सुरक्षा उपकरण नहीं है तो बाजार से खरीदकर उन्हें तत्काल उपकरण दिए जाएंगे। दरअसल, बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैैं। इसे देखते हुए ही ये कदम उठाया गया है। इस बाबत सभी एजेंसियों को भी निर्देश जारी किए जा चुके हैैं।

तैयार हो रहा है प्रस्ताव

मध्यांचल प्रशासन की ओर से हाल में ही तीन एरियाज में सबस्टेशन स्थापित किए जाने का फैसला लिया गया है। इन तीन स्थानों में राजाजीपुरम, दाऊदनगर और फैजुल्लागंज शामिल है। इन एरियाज में स्थापित होने वाले सबस्टेशन के लिए प्लान बनाने का काम भी शुरू हो गया है। प्रयास यही है कि जल्द से जल्द सबस्टेशन स्थापित कर दिए जाएं, जिससे पब्लिक को लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से राहत मिल सके। इन तीनों सबस्टेशनों के स्थापित होने से आने वाले वक्त इन एरियाज में रहने वाले उपभोक्ताओं को लंबे समय से चले आ रहे बिजली संकट से राहत मिल जाएगी।