लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अपनी सभी योजनाओं में अर्जित भूमि का सर्वे कर स्टेटस रिपोर्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले तो रिपोर्ट तैयार करके देखा जाएगा कि कहां कहां पर अवैध कब्जे हैैं, फिर उन कब्जों को हटाकर स्पेस खाली कराया जाएगा। इसके बाद एलडीए की ओर से उक्त भूमि पर डेवलपमेंट कराया जाएगा। इस काम के लिए प्रभारी अधिकारी-अर्जन, संबंधित जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियंता व मुख्य नगर नियोजक की सदस्यता में टीम गठित की गई है। हाल में ही वीसी ने कई योजनाओं का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने पाया गया कि कई जगहों पर प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित भूमि पर अवैध कब्जे या निर्माण हो गए हैैं, जिसे ध्यान में रखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है।
सील बिल्डिंग हो रही चिन्हित
एलडीए वीसी के निर्देश पर ऐसी बिल्डिंग्स को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें सील किया जा चुका है लेकिन उनमें चोरी छिपे ढंग से निर्माण कार्य जारी है। हाल में ही एक ऐसा मामला अवध चौराहे के पास मास्टर प्लान रोड पर एक बहुमंजिला भवन में फिनिशिंग का कार्य होता मिला था। जबकि इस निर्माण को ध्वस्त किए जाने का आदेश दिए जा चुके थे। इस मामले की जांच के साथ ही वीसी की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि पहले जिन एरियाज में अवैध निर्माणों को सील किया गया है, उनकी स्थिति देख ली जाए। इसके साथ ही निर्माणकर्ता के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीसी ने यह भी निर्देश दिए हैैं कि जिन रो हाउसेस के खिलाफ सीलिंग की कार्यवाही की गई है, उनका भी स्टेटस देख लिया जाए।