लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ बढ़ती गर्मी और दूसरी तरफ गहराते बिजली संकट का सामना कर रहे फैजुल्लागंज के लोगों का धैर्य जवाब दे गया। गुस्साए उपभोक्ताओं ने सोमवार को पैदल मार्च निकाला और बिजली आपूर्ति बेहतर किए जाने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के नेतृत्व में लोगों ने फैजुल्लागंज घैला रोड स्थित महावीर लॉन से फैजुल्लागंज पुलिस चौकी तक पैदल मार्च निकाला। ममता ने कहा कि मध्यांचल के वरिष्ठ अफसर भीषण बिजली संकट के लिए जिम्मेदार हैैं। उपकेंद्रों पर बिजली कर्मचारियों सहित संसाधनों का अभाव है। उन्होंने मांग की है कि लो वोल्टेज से प्रभावित इलाकों में तत्काल वैकल्पिक रूप से हाई कैपेसिटी वाले ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएं। पैदल मार्च में राकेश पांडेय, पुष्पेंद्र शुक्ल, अखिलेश अवस्थी, प्रदीप कुमार अवस्थी, आशा मौर्या, वीपीएस तोमर, अमित शुक्ल, राजेश पांडे, सविता शर्मा आदि शामिल रहीं।

ट्रिपिंग की समस्या जारी

राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी ट्रिपिंग की समस्या जारी है। शायद ही ऐसा कोई इलाका हो, जहां पंद्रह से बीस मिनट की ट्रिपिंग न हो रही हो। रात में ट्रिपिंग होने से लोगों की नींद में खलल पड़ रहा है। कृष्णानगर, इंदिरानगर, आशियाना, आलमबाग, उतरेठिया समेत कई इलाकों में ट्रिपिंग होने से लोग परेशान हैं।

यहां लगाने पड़े कूलर

लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से सबस्टेशनों में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर भी हांफने लगे हैैं। वहीं कई स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर जल भी रहे हैैं। जिसकी वजह से बिजली संकट की समस्या और भी ज्यादा गहराने के आसार है। बिजली विभाग की ओर से छुईयापुरवा व कुर्सी रोड स्थित सबस्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर को कूल रखने के लिए कूलर लगवा दिए हैैं। ये कदम अन्य स्थानों पर भी उठाने की तैयारी हो रही है। इससे कम से कम सिस्टम ब्रेकडाउन की समस्या सामने नहीं आएगी।