लखनऊ (ब्यूरो)। महिला छात्रावास की अतिरिक्ति चीफ प्रोवोस्ट डा। कविता त्यागी और पुरुष हास्टल के चीफ प्रोवोस्ट प्रो वीरेंद्र ङ्क्षसह यादव की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार समिति की ओर से आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। सही पाए जाने पर उसकी मेरिट सूची और आवंटन की तिथि वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। आवंटन के बाद स्टूडेंट्स को डाक्यूमेंट्स एवं प्रमाण पत्रों के साथ हास्टल में आना होना होगा।
हास्टल के लिए कल तक आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमबीए, एमटीटीएम, बीटेक, एमसीए, एमएड, एमवीए और एमएफए प्रथम सेमेस्टर कोर्स में प्रवेश ले चुके स्टूडेंट्स के हास्टल आंवटन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के हास्टल मैनेजमेंट पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://222.द्यह्वद्धशह्यह्लद्गद्य।द्बठ्ठ/ के माध्यम से 13 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 50 रुपये है। विद्यार्थियों को निर्धारित डेट तक अपने डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर अनूप कुमार ङ्क्षसह ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
लाइट कंट्रोल तो फोटोग्राफी बेहतरीन
कला एवं शिल्प महाविद्यालय में फोटोग्राफी के शौकीनों को बेहतर फोटो के संबंध में हर सवाल का जवाब मिला। स्टूडियो के अंदर हो या बाहर हर जगह बेहतर फोटोग्राफी की बुनियाद लाइट कंट्रोल को ही माना गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि यदि लाइट कंट्रोल रखा तो फोटो अच्छी ही आएगी।
वर्कशाप का आयोजन
महाविद्यालय में बुधवार को दीक्षा समारोह सप्ताह के दूसरे दिन स्टूडियो लाइट वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप का उद्घाटन करते हुए कालेज के प्राचार्य रतन कुमार ने छात्रों को नित नए प्रयोग करने का मार्गदर्शन दिया, बोले, नई चीजों के बारे में सभी सीखने की जरूरत है। मुख्य वक्ता दिल्ली से आए फोटोग्राफी मेंटर शायंतन दत्ता ने छात्रों को फोटोग्राफी में लाइट कंट्रोल के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि फोटोग्राफरों को अपने लिए प्रोफेशनल लाइट सेटअप का चयन करते समय सीआरआई व टीएलसीआई को परखना चाहिए। कार्यक्रम में 150 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।