लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्राधिकरण भवन में बैठक की। जिसमें उनकी ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि शहीद पथ के साथ कनेक्टेड मार्गों की कंडीशन बेहतर रखी जाए साथ ही आकर्षक लाइटिंग भी की जाए। इसके साथ ही शहीद पथ के मीडियन व किनारे लगे पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई करा ली जाए।

यहां बनेंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर

मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि समारोह में आने वाले प्रतिनिधियों की सहूलियत के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अतिरिक्त एयरपोर्ट व होटलों में भी रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित करवाए जाएं। जहां से उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड, बैग व किट आदि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज के प्रबंधन व आगंतुकों के स्वागत के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की जाए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीद पथ के मीडियन व किनारे लगे पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई करा ली जाए साथ ही डिवाइडर और रेलिंग आदि की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई का काम समयबद्ध तरीके से पूरा करा लिया जाए।

टीम हुई गठित

एलडीए वीसी ने बताया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, सड़क मरम्मत, बिजली, अनुरक्षण व उद्यान संबंधी सभी कार्यों को लेकर एलडीए सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों व अभियंताओं की टीम गठित कर दी गई है। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करा लिया जाए। मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व एलडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान व आसपास की अप्रोच रोड व फुटपाथ आदि को ठीक करा लिया जाए साथ ही लेसा व नगर निगम द्वारा मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर ले। मंडलायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बसंतकुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण करके पार्किंग व ट्रैफिक प्लान आदि बनाने की कार्रवाई भी पूरी कर ली जाए।